15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GT vs DC, IPL 2022: गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया

GT vs DC, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिल्स को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाया था. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 157 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

दिल्ली की ओर से पंत ने सबसे अधिक 43 रन बनाये

दिल्ली की ओर से कप्तान पंत ने सबसे अधिक 43 रन बनाये. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 विकेट जमाये. मनदीप सिंह ने 18, पृथ्वी शॉ 10, ललीत यादव 25, पॉवेल 20, अक्षर पटेल 8, कुलदीप यादव 14 रन बनाकर नाबाद लौटे.

गुजरात की जीत में चमके लॉकी फर्ग्यूसन

गुजरात की धमाकेदार जीत में लॉकी फर्ग्यूसन चमके. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 4 विकेट लिये. जबकि मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये. हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिये.

दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया

आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिल्स को 14 रन से हराया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाया था. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 157 रन ही बना पायी.

शमी की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को 9वां झटका

मोहम्मद शमी ने अपने चौथे ओवर में दिल्ली को लगातार दो झटका दिया. उन्होंने पहले पॉवेल को 20 के स्कोर पर आउट किया, फिर अगली गेंद पर खलील अहमद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट कराया. पॉवेल ने 12 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये. शमी ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाये.

दिल्ली को 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर केवल 2 रन बनाकर राशिद खान के शिकार हुए. ठाकुर ने 58 गेंदों का सामना किया. राशिद ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.

लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी, दिल्ली के 6 बैटर आउट

लॉकी फर्ग्यूसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 6ठा झटका दिया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में कप्तान पंत को 43 पर आउट किया, तो 5वीं गेंद पर अक्षर पटेल को 8 पर अपना चौथा शिकार बनाया. फर्ग्यूसन ने 3 ओवर में 20 रन देकर अबतक 4 विकेट हासिल किये हैं.

दिल्ली को 5वां झटका, ऋषभ पंत 43 रन बनाकर आउट

दिल्ली को 15वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. कप्तान ऋषभ पंत 29 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

दिल्ली को चौथा झटका, ललित 25 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. ललित यादव 22 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर रन आउट हुए. ललित को अभिनव मनोहर और विजय शंकर ने रन आउट किया.

दिल्ली ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवाये और 43 रन बनाये

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवाये और केवल 43 रन बनाये. इस समय कप्तान ऋषभ पंत 3 और ललित यादव 8 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को दिया तीसरा झटका

लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने पहले ही ओवर में दिल्ली को दो झटका दिया. पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ को 10 के स्कोर पर आउट किया, तो पांचवीं गेंद पर मनदीप सिंह को 18 के स्कोर पर पवेलिन भेज दिया. मनदीप ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. दिल्ली का स्कोर 5 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन है.

दिल्ली को दूसरा झटका, पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 5वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 7 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 10 रन बनाकर आउट हो गये. शॉ को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया.

दिल्ली की खराब शुरुआत, टिम सेफर्ट 3 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट को अपना शिकार बनाया. सेफर्ट ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 3 रन बनाया. नये बल्लेबाज मनदीन सिंह आये हैं.

दिल्ली ने पहले ओवर में बनाया 8 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ओवर में 8 रन का स्कोर बनाया. दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट ने की. शॉ ने मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद पर चौका जमाया और अपना व टीम का खाता खोला.

मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा खलील अहमद ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट चटकाये.

गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 का लक्ष्य

शुभमन गिल की 84 रनों की विस्फोट पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाया. गिल ने 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाये. गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड मुस्तफिजुर रहमान के शिकार हुए. लेकिन उसके बाद विजय शंकर और गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. शंकर ने 13 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाये. डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि राहुल तेवतिया 14 रन बनाये.

शतक से चूके शुभमन गिल, 84 पर आउट

गुजरात टाइटंस की टीम को 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. शुभमन गिल 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाये और खलील अहमद के दूसरे शिकार हुए. राहुल तेवतिया नये बैटर क्रीज पर आये हैं.

हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस को 14वें ओवर आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. कप्तान हार्दिक पांड्या 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पांड्या को खलील अहमद ने आउट किया. नये बल्लेबाज डेविड मिलर आये हैं.

गिल और हार्दिक पांड्या ने गुजरात की पारी को संभाला

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने गुजरात की पारी को संभाल लिया है. गिल 34 और पांड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 9 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है.

गुजरात को दूसरा झटका, विजय शंकर 13 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस को 7वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. विजय शंकर 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए.

पावर प्ले में गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 44 रन

पावर प्ले में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक विकेट गंवाये और 44 रन बनाये.

दो ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 14 रन

दो ओवर की समाप्ति पर गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन है. इस समय क्रीज में शुभमन गिल और विजय शंकर जमे हुए हैं. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में गिल ने एक चौका जमाया.

गुजरात की खराब शुरुआत, पहले ओवर में ही मैथ्यू वेड आउट

गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये. वेड को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया.

गुजरात टाइटंस में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली की टीम से कमलेश नागरकोटी बाहर

गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने विजयी टीम को कायम रखा है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बादलाव किया गया है. कमलेश नागरकोटी की जगह मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी.

दिल्ली ने टॉस जीता, गुजरात टाइटंस की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली के कप्तान पंत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार टॉस जीता है.

इस मैदान पर होगी गुजरात और दिल्ली कैपिल्स के बीच मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.

दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत, गुजरात पहली जीत से उत्साह में

गुजरात की बात है तो लखनऊ के खिलाफ जीत से भले ही उसका मनोबल बढ़ा होगा लेकिन उसका सामना अब उस टीम से होगा जो अधिक पेशेवर है. दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी इकाई भी संतुलित है. उसके पास किसी भी टीम को हराने के लिये सभी जरूरी साधन हैं. इसलिए वह टाइटन्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा.

लुंबी एनगिड़ी, मुस्ताफिजुर रहमान और सरफराज खान की वापसी से दिल्ली मजबूत

दिल्ली को लुंगी एनगिड़ी, मुस्ताफिजुर रहमान और सरफराज खान के आने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में मजबूती मिलेगी. इन तीनों ने तीन दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है. दिल्ली का सामना अब उस गुजरात से है जिसने पहले मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाले लखनऊ को पांच विकेट से हराकर अपनी क्षमता साबित की थी. इसलिए पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार विकेट की जीत के बावजूद दिल्ली जानता है कि वह गुजरात को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता है.

गुजरात की दिल्ली के खिलाफ असली परीक्षा

गुजरात टाइटन्स ने पिछले मैच में दूसरी नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उसकी असली परीक्षा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में होगी. गुजरात और दिल्ली ने 15वें आईपीएल में जीत के साथ शुरुआत की थी और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में उनकी निगाह जीत के अपने अभियान को जारी रखने पर होगी.

गुजरात और दिल्ली के बीच अब से कुछ देर बाद भिड़ंत

आईपीएल 2022 में अब से कुछ देर बाद गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी. आज के मैच को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी और अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें