DC vs GT, IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 3 रनों से हराया, पंत ने खेली कमाल की पारी
GT vs DC, IPL 2024: बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाल दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 रनों से हरा दिया है. आखिरी गेंद तक चले रोमांच में दिल्ली के गेंदबाजों की जीत हुूई. पंत ने भी नाबाद 88 रनों की कमाल की पारी खेली.
DC vs GT, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के नाबाद 88 रनों के दम पर दिल्ली ने गुजरात को 3 रनों से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने गुजरात के लिए 225 रनों का टारगेट सेट किया, लेकिन गुजरात 3 रन पीछे रह गई. गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 39 रनों की पारी खेलकर एक बेहतर शुरुआत देने की कोशिश की. कप्तान शुभमन गिल केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 39 गेंद पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 65 रन बनाए. डेविड मिलर के बल्ले से भी 55 रन निकले, लेकिन इन दोनों का अर्धशतक बेकार हो गया. राशिद खान ने अंत तक टिककर 11 गेंद पर 21 रन जुटाए, लेकिन आखिरी गेंद पर जब पांच रनों की जरूरत थी, तब वह केवल एक ही रन ले पाए. दिल्ली की ओर से रसिख डार सलाम ने तीन विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव को दो सफलता मिली. मुकेश कुमार, नोर्टजे और अक्षर पटेट को एक-एक सफलता मिली.
GT vs DC: अक्षर पटेल का ऑनराउंड प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 झटके पावर प्ले में ही लग गए. सलामी बल्लेबात पृथ्वी शॉ आज कोई कमाल नहीं दिखा पाए. वह 7 गेंद पर दो चौके की मदद से केवल 11 रन बनाकर आउट हुए. युवा सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकबर्ग ने कुछ बहादुरी दिखाई, लेकिन वह भी 14 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में दो-दो चौके और छक्के लगाए. स्टार ऑलराउंड अक्षर पटेल को दिल्ली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे.
इन बल्लेबाजों ने IPL 2024 में जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक
IPL अब फ्री में नहीं देखेंगे आप, JioCinema ला रहा नये प्लान्स
IPL 2024: इन तीन कारणों से हारी CSK, जानें पूरा माजरा
GT vs DC: ऋषभ पंत ने दिखाई ताकत
अक्षर ने 43 गेंद पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए और कप्तान ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी की. चौथे नंबर के बल्लेबाज साई होप भी 5 ही रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद पंत क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पंत ने नाबाद 88 रन बना डाले. उन्होंने 43 गेंद का सामना किया और पांच चौके के साथ 8 छक्के जड़ दिए. पंत का पुराना वाला अंदाज आज दर्शकों को काफी पसंद आया और उनके हर एक शॉट पर स्टेडियम में शोर मचता रहा.
GT vs DC: संदीप वारियर ने किया कमाल
अक्षर के आउट होने के बाद पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की. पंत की पारी की बदौलत ही दिल्ली ने 200 का स्कोर पार किया और गुजरात को अपने होम ग्राउंड पर 225 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो संदीप वारियर सबसे सफल रहे. उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. एक सफलता नूर अहमद को मिली. वारियर ने ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 73 रन लुटाए, उनको कोई विकेट भी नहीं मिला.