Loading election data...

GT vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

GT vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें जीत के लिए बेताब होंगी. गुजरात की ओर से संदीप वारियर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है.

By AmleshNandan Sinha | April 17, 2024 8:37 PM

GT vs DC, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. दोनों ही टीमें जीत के लिए बेताब होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की हालत और और अधिक खराब है. वह अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. अब हर मुकाबला टीमों के लिए बेहद जरूरी होते जा रहा है. हार का मतलब प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होना होगा. गुजरात भी कोई खास अच्छी स्थिति में नहीं है. वह तीन मुकाबले जीतकर छठे स्थान पर है, जबकि दिल्ली ने दो मुकाबले जीते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज बल्लेबाजों की असल परीक्षा होगी. गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.

GT vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

IPL 2024: ’47 करोड़ ऑन बेंच’, सीएसके के पूर्व स्टार ने की आरसीबी की आलोचना

IPL 2024: नारायण पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने केकेआर को 2 विकेट से हराया

GT vs DC: पंत को अपने बल्लेबाजों पर भरोसा

टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अनजान विकेट है और हम पहले विकेट को परखना चाहेंगे. हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे. दूसरी पारी में कुछ ओस भी हो सकती है. हमें एक समय में सिर्फ एक मैच को ध्यान में रखते हुए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. डेथ बॉलिंग थोड़ी चिंता का विषय रही है, लेकिन हमारे गेंदबाज हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं. हम लगभग एक ही टीम के साथ आ रहे हैं. डेविड वॉर्नर बाहर बैठे हैं, सुमित कुमार वापस आ गए हैं.

GT vs DC: संदीप वारियर का डेब्यू

टॉस के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते. विकेट अच्छा लग रहा है. कल रात ओस नहीं थी. उम्मीद है कि आज भी ऐसा ही रहेगा. हम उन मैचों में भी अच्छा क्रिकेट खेले हैं, जिसमें हमें जीत नहीं मिल पाई. हमें लगता है कि हम बड़े क्षणों का फायदा नहीं उठा सके. शानदार स्टेडियम है और हमें बेहतरीन समर्थन मिलेगा. हमारे लिए तीन बदलाव हैं. साहा वापस आ गए हैं. मिलर भी वापस आ गए हैं और संदीप वारियर ने हमारे लिए डेब्यू किया है. उन्होंने उमेश यादव की जगह ली है.

Next Article

Exit mobile version