GT vs LSG, IPL 2022: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया, चमके तेवतिया

GT vs LSG, IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया. लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 11:32 PM

मुख्य बातें

GT vs LSG, IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया. लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया.

लाइव अपडेट

गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है. गुजरात ने लखनऊ के लक्ष्य 159 रन को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाकर हासिल कर लिया. गुजरात की जीत में राहुल तेवतिया की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाये. जबकि आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर ने 7 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाये. गुजरात की ओर से वेड ने 30, हार्दिक पांड्या ने 33 और मिलर ने 30 रन बनाये. जबकि लखनऊ की ओर से चमीरा ने दो विकेट चटकाये. दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और अवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाये.

गुजरात को पांचवां झटका, डेविड मिलर 30 रन पर आउट

गुजरात को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. डेविड मिलर को अवेश खान ने 30 के स्कोर पर आउट किया. केएल राहुल ने मिलर का शानदार कैच लपका. मिलर ने 21 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के जमाये.

गुजरात को चौथा झटका, वेड को हुड्डा ने किया आउट

गुजरात को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. मैथ्यू वेड को दीपक हुड्डा ने आउट किया. वेड ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाया.

गुजरात को तीसरा झटका, क्रुणाल ने किया हार्दिक को आउट

गुजरात टाइटंस को 11वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. क्रुणाल पांड्या ने अपने छोटे भाई और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया. हार्दिक पांड्या 28 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए.

चमीरा की घातक गेंदबाजी, गुजरात को दिया दूसरा झटका

दुशमंथा चमीरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुजरात को दूसरा झटका दिया है. अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में चमीरा ने अपनी पहली ही गेंद पर विजय शंकर को आउट किया. शंकर 6 गेंदों में केवल 4 रन ही बना पाये. लखनऊ को भी तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने दूसरा झटका दिया था.

गुजरात की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में गिल शून्य पर आउट

गुजरात टाइटंस को पहले ओवर में ही पहला झटका लगा. शुभमन गिल को दुशमंथा चमीरा ने अपना शिकार बनाया. गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाये. लखनऊ को भी पहले ओवर में पहला झटका लगा था. गिल के आउट होने के बाद विजय शंकर नये बैटर आये हैं. गुजरात ने पहले ओवर में एक विकेट खोकर 7 रन बनाया.

बदोनी-हुड्डा का अर्धशतक, लखनऊ ने गुजरात को दिया 159 रन का लक्ष्य

युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा की अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाया. बदोनी ने 54 और हुड्डा ने 55 रन बनाये. जबकि क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि वरुण आरोन ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट चटकाये. राशिद खान ने एक विकेट लिये.

लखनऊ को 6ठा झटका, बदोनी अर्धशतक बनाकर आउट

लखनऊ को आखिरी ओवर में 6ठा झटका लगा. आयुष बदोनी 54 रन बनाकर आउट हुए. बदोनी ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौका और 3 छक्का लगाया. बदोनी को वरुण आरोन ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

बदोनी की धमाकेदारी पारी, डेब्यू मैच में जमाया अर्धशतक

आयुष बदोनी ने धमाकेदारी पारी खेलते हुए डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 38 गेंदों में छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाये. 19 ओवर में लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन है.

लखनऊ को पांचवां झटका, दीपक हुड्डा अर्धशतक बनाकर आउट

लखनऊ को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. दीपक हुड्डा अर्धशतक बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दीपक ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये. नये बैटर क्रुणाल पांड्या आये हैं.

हार्दिक पांड्या के चौथे ओवर में हुड्डा और बदोनी ने जमाये 19 रन

हार्दिक पांड्या के चौथे और पारी के 15वें ओवर में दीपक हुड्डा और बदोनी ने मिलकर 19 रन जुटाये. जिसमें बदोनी ने एक छक्का और दो चौका जमाया. फिर दीपक हुड्डा ने भी एक चौका जमाया. 15 ओवर में लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 80 रनों की साझेदारी बन चुकी है.

दीपक हुड्डा की बेहतरीन पारी, अर्धशतक जमाया

दीपक हुड्डा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केवल 36 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल में हुड्डा का यह चौथा अर्धशतक है.

गुजरात टाइटंस ने रिव्यू गंवाया

गुजरात टाइटंस ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया है. राशिद खान ने बदोनी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसपर मैदानी अंपायर अपील का नकार दिया. लेकिन राशिद खान के कहने पर कप्तान केएल राहुल ने डीआरएस लिया. लेकिन थर्ड अंपायर ने बदोन को नॉट आउट करार दिया.

10 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 47 रन

10 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ का स्कोर 4 विकेट खोकर 47 रन है. इस समय दीपक हुड्डा और बदोनी क्रीज पर जमे हुए हैं.

8 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 36 रन

8 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 36 रन है. इस समय दीपक हुड्डा और बदोनी क्रीज पर मौजूद हैं.

शमी की घातक गेंदबाजी, लखनऊ को दिया चौथा झटका

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका दिया. शमी ने मनीष पांडे को अपना तीसरा शिकार बनाया. मनीष पांडे ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 6 रन बनाये.

लखनऊ को तीसरा झटका, वरुण आरोन लुईस को किया आउट

लखनऊ को चौथे ओवर की तीसरा गेंद पर तीसरा झटका लगा. वरुण आरोन ने लुईस को अपना शिकार बनाया. लुईस ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 10 रन बनाये.

शमी की घातक गेंदबाजी, लखनऊ को दिया दूसरा झटका

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दूसरा झटका दिया. पहले ओवर में कप्तान केएल राहुल को आउट किया, फिर अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज डीकॉक को 7 के स्कोर पर दूसरा शिकार बनाया. डीकॉक ने 9 गेंदेां का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.

पहले ओवर में लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 2 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान केएल राहुल खाता खोले बिना आउट हो गये. पहले ओवर में लखनऊ ने एक विकेट खोकर केवल दो रन बनाया. इस समय लुइस और डिकॉक क्रीज पर जमे हुए हैं.

लखनऊ को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका, केएल राहुल आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान केएल राहुल को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी.

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता, लखनऊ की पहले बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में डेब्यू किया.

केएल राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी

केएल राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा. केएल राहुल पिछले आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. राहुल की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. हालांकि केएल राहुल का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.

लखनऊ सुपर जाइंट्स की पूरी टीम

केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक, रवि विश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पांड्या, जैसन होल्डर.

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम इस प्रकार है

हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, साइ सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिधिमान साहा, अलजारी जोसफ, दर्शन नलकांडे, डेामिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साइ, वरूण आरोन, यश दयाल.

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुनना चाहेगी

वानखेड़े स्टेडियम पर गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है. पहले मैच में स्कोर कम रहा और ओस की भी भूमिका रही तो टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुनना चाहेगी.

लखनऊ के पास ऑलराउंडरों और गेंदबाजों की अच्छी फौज

लखनऊ के पास भी दीपक हुड्डा, कृणाल पांड्या और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर जैसे हरफनमौला हैं और मध्यक्रम में मनीष पांडे का अनुभव काम आयेगा. गेंदबाजी की अगुवाई इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान करेंगे जबकि रवि बिश्नोई स्पिन का जिम्मा संभालेंगे. अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन अतिरिक्त तेज गेंदबाज को उतारता है या स्पिनर को.

लखनऊ के लिये केएल राहुल और क्विंटोन डिकॉक कर सकते हैं पारी की शुरुआत

लखनऊ के लिये बहुत कुछ कप्तान केएल राहुल पर निर्भर होगा जो दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों तकनीक के भी धनी है और उनके पास हर तरह के शॉट्स भी हैं.

हार्दिक पांड्या पर होगी निगाहें, कप्तानी करेंगे डेब्यू

गुजरात के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगा जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के लिये खेलने का काफी अनुभव है. छक्के जड़ने में उस्ताद हार्दिक को बल्लेबाजी क्रम में और ऊपर आना होगा. इसी तरह राहुल तेवतिया भी आईपीएल में एक मैच के चमत्कार का ठप्पा हटाने की कोशिश में होंगे.

गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं

गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं. दोनों फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं.

जीत के साथ आईपीएल में आगाज करना चाहेंगी लखनऊ और गुजरात की टीमें

आक्रामक हरफनमौलाओं से भरी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स सोमवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग में एक दूसरे के खिलाफ पदार्पण करेंगी तो उनका इरादा जीत के साथ आगाज करने का होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुछ देर बाद भिड़‍ंत

आईपीएल के चौथे मुकाबले में अब से कुछ देर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों आईपीएल की नयी टीमें हैं और आज डेब्यू करेंगी.

Next Article

Exit mobile version