Loading election data...

GT vs RCB IPL 2022 : गुजरात टाइटंस को हराकर आरसीबी प्लेऑफ की दहलीज पर, दिल्ली के हाथों भाग्य का फैसला

आरसीबी की टीम भले ही गुजरात को हराकर 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है, लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मुकाबले पर नजर रखनी होगी. दिल्ली को आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेलना है. अगर दिल्ली उस मुकाबले को हार जाती है, तो आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2022 6:36 AM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 67वें मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर ने नंबर वन टीम गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. गुजरात के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने विराट कोहली के शानदार 73 रन, डुप्लेसिस के 44 और मैक्सवेल के विस्फोटक 40 रनों की नाबाद पारी के दम पर 18.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 170 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. गुजरात की ओर से केवल राशिद खान ने दो विकेट चटकाया. मैक्सवेल ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाया.

दिल्ली के मैच से होगा आरसीबी के भाग्य का फैसला

आरसीबी की टीम भले ही गुजरात को हराकर 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है, लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मुकाबले पर नजर रखनी होगी. दिल्ली को आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेलना है. अगर दिल्ली उस मुकाबले को हार जाती है, तो आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर दिल्ली आखिरी मुकाबले में मुंबई को हराने में कामयाब रहती है, तो फिर आरसीबी के भाग्य का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा. आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है, लेकिन 16 अंक होने के बाद भी नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स से पीछे है.

Also Read: IPL 2022: इस युवा खिलाड़ी पर भविष्य में बिना संकोच के दांव लगायेगा केकेआर, चीफ कोच ब्रेंडन मैकुलम का दावा

विराट कोहली ने दिये फॉर्म में वापसी के संकेत

खराब फॉर्म से परेशान विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिये हैं. उन्होंने 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73 रन की तूफानी पारी खेली. कोहली का मौजूदा आईपीएल में उच्चतम स्कोर है. उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी निभायी और अपनी टीम के लिए मजबूत नींव रखी.

हार्दिक ने गुजरात को पांच विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया

कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 168 रन बनाये. पिछले कुछ मैचों से बड़ी पारी नहीं खेल सके हार्दिक ने 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर प्लेऑफ की तैयारी पुख्ता की. आरसीबी ने गुजरात के तीन विकेट दस ओवर में 72 रन पर निकाल दिये थे. रिधिमान साहा ने 22 गेंद में 31 रन बनाये लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके. साहा के सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. जोश हेजलवुड की बेहतरीन गेंद पर उन्होंने स्लिप में शॉट खेला जहां ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.

वेड ने खेली छोटी, मगर तूफानी पारी

इस आईपीएल में अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिख रहे मैथ्यू वेड ने 13 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया. वेड को हालांकि लगा था कि उन्होंने स्वीप शॉट खेला है और उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू भी लिया लेकिन वह पगबाधा आउट करार दिये गए. अल्ट्रा एज से गेंद की स्पष्ट मूवमेंट पकड़ में नहीं आई और टीवी अंपायर मैदानी अंपायर के फैसले के साथ गए.

हार्दिक पांड्या ने जीवनदान को अर्धशतक में बदला

साहा ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान पांड्या के साथ गलतफहमी का शिकार होकर वह रन आउट हो गए. पांड्या को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने डेविड मिलर के साथ रनगति को आगे बढ़ाया. मिलर ने 25 गेंद में 34 रन बनाये और अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. वानिंदु हसरंगा ने उन्हें रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा. राशिद खान ने डैथ ओवरों में छह गेंद पर नाबाद 19 रन बनाये. उन्होंने दो छक्के जड़कर स्कोर को 160 रन के पार पहुंचाया. आखिरी पांच ओवर में गुजरात ने 50 रन बनाये.

Exit mobile version