GT vs RCB, IPL 2022: विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, खुशी से नाच उठी पत्नी अनुष्का शर्मा, VIDEO वायरल
विराट कोहली का बल्ला आज काफी समय बाद बोला है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया. 14वें आईपीएल मुकाबले में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है. जब विराट का अर्धशतक पूरा हुआ, पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से झूमने लगीं.
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन का अपना पहला अर्धशतक गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ लगाया. इसकी मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शनिवार को 20 ओवरों में 170/6 पोस्ट किया. विराट कोहली के खराब फॉर्म इस आईपीएल सीजन में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पूर्व आरसीबी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने आलोचकों को बेहतरीन अंदाज में जवाब दिया.
विराट कोहली ने बनाए 58
विराट कोहली ने 53 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए और आरसीबी को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर पोस्ट करने में मदद की. जिस पल का पूरे क्रिकेट जगत को इंतजार था, वह 13वें ओवर में आया. विराट आज सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे. भीड़ में जश्न हर किसी के लिए देखने लायक था. इस पल का लुत्फ उठाने वालों में कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं.
Also Read: IPL 2022: विराट कोहली को आईपीएल छोड़ देनी चाहिए, टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री ने दी खास सलाह
अनुष्का शर्मा ने मनाया जश्न
अनुष्का शर्मा स्टैंड में थीं और अपने पति के प्रदर्शन के लिए उत्साहित थीं और जैसे ही कोहली ने 14 मैचों के बाद आईपीएल अर्धशतक बनाया. कोहली के अर्धशतक से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा काफी खुश दिखीं और उन्होंने जश्न भी मनाया. उनको खुशी से झूमते हुए देखा गया. आईपीएल 2022 में कोहली का पिछला सर्वश्रेष्ठ इस सीजन में 48 रन था. वह आज के मैच से पहले खराब फॉर्म में थे.
ओपनिंग करने आये थे कोहली
आरसीबी के पिछले मैच में, कोहली ने पारी की शुरुआत करने का फैसला किया था, लेकिन वह भी प्रभावशाली साबित नहीं हुआ. बैक-टू-बैक दो गोल्डन डक का मतलब था कि इन सभी वर्षों में आईपीएल के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है. हालांकि, कोहली पारी की शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में दिखे और इस प्रक्रिया में कुछ असाधारण स्ट्रोक भी खेले.
Also Read: IPL 2022: जोस बटलर टॉप स्कोरर ही नहीं आईपीएल 2022 के सिक्सर किंग भी हैं, जमा चुके हैं इतने छक्के
आरसीबी ने बनाये 170 रन
रजत पाटीदार ने भी कोहली के स्ट्रोक-मेकिंग की बराबरी की और आरसीबी के लिए शानदार अर्धशतक बनाया. दोनों के अर्धशतकों के बाद आरसीबी ने 170 रन का टोटल बनाया. गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही. चार विकेट जल्दी जल्दी गिर गये. लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी. तीन गेंद शेष रहते ही गुजरात ने चार विकेट खोकर 174 रन बना लिए.