19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GT vs RR, IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Weather Forecast अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल खेला जायेगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम आईपीएल 2022 की चैंपियन बनेगी. आज के मैच में बारिश की संभावना नहीं है. पिच से किसे मदद मिलेगी यहां जानें...

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Weather Forecast And Pitch Report IPL 2022 Final: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. 29 मई 2022 को रात आठ बजे दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनायी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात का यह पहला आईपीएल है.

वेदर अपडेट

29 मई को अहमदाबाद में आसमान साफ ​​रहेगा और एक गर्म और उमस भरी शाम होने की उम्मीद है. Weather.com के अनुसार 29 मई, रविवार की रात का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आर्द्रता 65 फीसदी रहने का अनुमान है. हवा की गति दक्षिण-पश्चिम दिशा से 19 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के दौरा बारिश की संभावना केवल दो फीसदी है. बारिश के मैच के बाधित होने का अनुमान नहीं है.

Also Read: IPL 2022: खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, जानें हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा
पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक सपाट पिच और तेज आउटफील्ड है. बल्लेबाजों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि गेंदबाजों को भी आश्चर्यजनक रूप से कई बार मदद मिलती है. यह स्पिनरों के लिए शानदार पिच है और कई बार तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त टर्न भी मिलता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. एक बड़े फाइनल मुकाबले के लिए मंच तैयार है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर 180 रन या उससे अधिक का स्कोर पोस्ट कर सकती है.

राजस्थान को गुजरात ने दो बार हराया

गुजरात टाइटंस ने पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल के लिए जगह पक्की की थी. वहीं दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 उद्घाटन सीजन में ट्रॉफी जीतने के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में दो बार राजस्थान रॉयल्स को हराया है. आज के मुकाबले में भी गुजरात पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी.

Also Read: IPL 2022: पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में, जानें अब तक का सफर
गुजरात का ओवरऑल प्रदर्शन शानदार

गुजरात टाइटंस ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और व्यक्तिगत प्रतिभा के बजाय सामूहिक प्रदर्शन पर भरोसा किया है. वहीं, यह सीजन 2008 के बाद से राजस्थान रॉयल्स का सबसे अच्छा सीजन रहा है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर चार शतक के साथ 800 से अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी कई मौकों पर टीम को जीत दिलायी है. इन दोनों के प्रदर्शन से ही टीम फाइनल में पहुंच पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें