GT vs RR, IPL 2022: मैच से पहले जानें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

आज 14 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है. यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. यह मुकाबला जीतकर दोनों अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का लक्ष्य रखेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 12:08 PM

मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों ने अब तक चार-चार मुकाबले खेले हैं. दोनों के नाम तीन-तीन जीत हैं. लेकिन बेहतरीन नेट रन रेट के कारण राजस्थान रायल्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर है और गुजरात की टीम पांचवें नंबर पर है.

दोनों टीमों के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण

गुजरात और राजस्थान दोनों ही टीमों के पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने तेज और स्पिन दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है. अनुभवी ट्रेंट बोल्ट का नयी गेंद से दमदार प्रदर्शन जारी है और वह ‘स्लॉग ओवर’ में भी इतने ही प्रभावशाली रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उनका शुरूआती स्पैल कातिलाना रहा जिसमें उन्होंने पहले ही ओवर में कप्तान लोकेश राहुल और कृष्णप्पा गौतम के विकेट झटके.

Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा के टी20 में 10 हजार रन पूरे, दुनिया के 7वें और कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने
युजवेंद्र चहल बेहतर फॉर्म में

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के कंधों पर है. चहल इस समय लीग के इस सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, इस लेग स्पिनर ने 6.50 के इकोनॉमी से 11 विकेट चटकाये हैं. अश्विन हालांकि ज्यादा विकेट नहीं झटक सके हैं लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम लगायी है और उनकी इकोनॉमी 6.87 रही है.

गुजरात की टीम में कई नये बल्लेबाज

गुजरात टाइटन्स के कम अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों के लिए राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी से निपटना कड़ी चुनौती होगी. यह नयी टीम बल्लेबाजी में अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पंड्या पर काफी निर्भर रही है. गिल शानदार फार्म में चल रहे हैं लेकिन तेजी से रन जुटाने के लिए मशहूर कप्तान बल्लेबाजी में ज्यादा सतर्क दिख रहे हैं और उनकी कोशिश पारी को गहराई देने की दिख रही है. मैथ्यू वेड रन जुटाने में जूझ रहे हैं जबकि डेविड मिलर का धमाल दिखाना बाकी है.

Also Read: IPL 2022: बेहद खूबसूरत हैं सर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी, पेशे से हैं इंजीनियर, देखें तस्वीरें
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग/करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा.

गुजरात टाइटंस : रहमानुल्ला गुरबाज, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, दर्शन नालकांडे, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन.

Next Article

Exit mobile version