IPL 2023: मुंबई को हराकर गुजरात फाइनल में, रविवार को होगी एमएस धोनी की सीएसके से भिड़ंत

हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने क्वालीफायर दो में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल के शतक के दम पर 233 रन बनाये और मुंबई को 171 पर ऑलआउट कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | May 27, 2023 12:22 AM
an image

शुक्रवार को क्वालीफायर दो में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराकर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट कटाया है. अब रविवार 28 मई को हार्दिक पांड्या की गुजरात का सामना एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. गुजरात क्वालीफायर वन में सीएसके से हार गया था. वहीं क्वालीफायर दो में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराया. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

गुजरात ने मुंबई को दिया था 234 रनों का लक्ष्य

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल ने 60 गेंद पर पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रन बनाये. मुंबई का कोई भी गेंदबाजी प्रभाव नहीं छोड़ पाया. केवल आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिये. 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को गुजरात ने 18.2 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

मोहित शर्मा ने चटकाये पांच विकेट

मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने पहला विकेट सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चटकाया.

Exit mobile version