HBD Ashish Nehra: वर्ल्ड कप में केला खाकर आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के छुड़ाए थे छक्के,बॉलिंग देख सब रह गए थे दंग

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आशीष का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने क्रिकेटिंग सफर में दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

By Saurav kumar | April 29, 2023 8:55 AM
an image

Happy Birthday Ashish Nehra: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आशीष का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने क्रिकेटिंग सफर में दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि अपने पूरे करियर में वह चोट के कारण काफी परेशान रहे और हमेशा टीम से अंदर-बाहर होते रहे. पर वह जब-जब टीम में वापस आए उन्होंने तहलका मचा दिया. उनके इसी प्रदर्शन को लेकर उन्हें कमबैक स्टार भी माना जाता था. पर आज हम आपको उनके जन्मदिन पर वर्ल्ड कप के दौरान की गई उनकी उस शानदार प्रदर्शन की बात करेंगे. जब उन्होंने केला खाकर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी थी.

2003 वर्ल्ड कप में नेहरा ने इंग्लैंड की निकाली थी हवा

2003 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा था. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस वर्ल्ड कप में भारत के शानदार प्रदर्शन के पीछे आशीष नेहरा का भी बड़ा योगदान रहा था.

26 फरवरी 2003 भारत को अपने महत्वपूर्ण लीग मैच में इंग्लैंड का सामना करना था. इस दिन आशीष नेहरा की तबियत खराब थी. पर उन्होंने खेलने से इंकार नहीं किया. नेहरा को उल्टियां हो रही थी. इस मैच में नेहरा काफी कमजोर महसूस कर रहे थे. तभी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने एनर्जी के लिए उन्हें केला खिलाया. इसके बाद तो मानों नेहरा अपनी धारधार गेंदबाजी से इंग्लिश टीम पर टूट पड़े और 6 विकेट अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस स्पेल में सिर्फ 23 रन खर्च किए थे. यह वर्ल्ड इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज का अबतक का शानदार प्रदर्शन है. बता दें कि नेहरा ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह अभी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मुंख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनके कोचिंग में साल 2022 में अपना पहला सीजन खेलने वाली गुजरात आईपीएल चैंपियन भी बनी थी.  

Also Read: KKR vs GT Playing 11: कोलकाता का किला भेदने उतरेगी गुजरात, यहां जानिए प्लेइंग 11

Exit mobile version