Happy Birthday KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की आईपीएल में 5 बड़ी पारियां

Happy Birthday KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल गुरुवार 18 अप्रैल को 32 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उनके ससुर सुनील शेट्टी ने उन्हें एक वीडियो संदेश भेजकर जन्मदिन की बधाई दी. उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने भी अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

By AmleshNandan Sinha | April 18, 2024 6:40 PM

Happy Birthday KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल गुरुवार 18 अप्रैल को 32 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उनके ससुर सुनील शेट्टी ने उन्हें एक वीडियो संदेश भेजकर जन्मदिन की बधाई दी. उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने भी अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने भी अपने कप्तान को हैप्पी बर्थडे विश किया. इंटरनेशनल क्रिकेट शानदार प्रदर्शन के अलावा राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2013 और 2016 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2014-15 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2018-2021 तक किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) में भी रहे. 2022 से राहुल लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल में 11 साल में राहुल ने 124 मैच में 4367 रन बनाए हैं. आज उनकी पांच यादगार पारियों के बारे में बात करते हैं…

2017: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 100 रन

केएल राहुल ने आईपीएल में अपना पहला शतक 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी की. किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे. उन्होंने मैच में छह चौके और छह छक्के लगाए थे. राहुल की शतक की मदद से पंजाब ने 197 का स्कोर पोस्ट किया था. हालांकि उनकी टीम वह मुकाबला नहीं जीत पाई. मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 3 विकेट से हराया था.

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, धोनी के बाद IPL में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे बल्लेबाज

मयंक नहीं, IPL में इस गेंदबाज ने डाली है सबसे तेज गेंद

IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से रौंदा, मुकेश कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 132 रन

2020 में केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल में दूसरा शतक निकला. उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया. उन्होंने नाबाद 132 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के कप्तान ने महज 69 गेंदों में 132 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस यादगार पारी में 14 चौके और 7 छक्के जड़े. राहुल की पारी के दम पर पंजाब ने आरसीबी पर 97 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

2021: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 98 रन

पंजाब किंग्स का नेतृत्व करते हुए केएल राहुल ने 2021 सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, राहुल ने अकेले 7 चौके और 8 छक्के लगाए. उन्होंने 42 गेंदों पर यह कारनामा किया और अपनी टीम को उस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिला दी. राहुल केवल दो रनों से आईपीएल के अपने तीसरे शतक से चूक गए.

2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 103 रन

केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल में तीसरा शतक 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ राहुल ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेलते हुए कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने लखनऊ कप्तान के रूप में 103 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन के दम पर लखनऊ ने 5 बार के आईपीएल चैंपियन पर 18 रन से जीत दर्ज की. राहुल ने केवल 60 गेंदों में 103 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए.

2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 103 रन

आईपीएल 2022 सीजन में अपने पहले शतक के ठीक आठ दिन बाद केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर से शतक जड़ दिया. इस बार भी राहुल ने नाबाद 103 रन बनाए. यह सीजन का उनका दूसरा शतक था. दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के जल्दी आउट होने के बाद राहुल ने पारी को संभालने की जिम्मा उठाया और इसे बखूबी निभाया. उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए. उनकी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगे. लखनऊ ने वह मुकाबला भी 36 रनों से जीता.

Next Article

Exit mobile version