HBD Rohit Sharma: 5 आईपीएल खिताब, वनडे में तीन दोहरे शतक, जानिए ‘हिटमैन’ के न टूटने वाले रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम के कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित ने अपने करियर में तीन दोहरे शतक समते कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल है.

By Saurav kumar | April 30, 2023 9:44 AM

भारतीय टीम के कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित ने अपने क्रिकेट करियर में बल्ले से खूब धमाल मचाया है. अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर उन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम हिटमैन के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक

एक वक्त था जब वनडे में दोहरे शतक की बात नामुमकिन लगती थी. किसी को भी यह भरोसा नहीं था कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई डबल सेंचुरी लगा पाएगा. पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबको गलत साबित कर इसे मामूली बना दिया. आलम यह रहा कि उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन बार दोहरा शतक वनडे में लगा दिया है.


एक साल में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा ने एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने पूरे साल में बल्ले से धमाका करते हुए 78 छक्के ठोक दिए थे. उनसे ज्यादा छक्के एक साल में कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा सका है.

Also Read: CSK vs PBKS Playing 11: पंजाब के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी चेन्नई, यहां जानिए संभावित प्लेइंग 11
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक शतक

रोहित शर्मा का बल्ला वनडे ही नहीं क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में भी खूब चलता है. वह वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 4 टी20 शतक लगाया है.

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत के लिए बहुत खास रहा था. इस विश्व कप में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा था. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे. यह एक वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा शतक था.

5 बार जीता आईपीएल खिताब

रोहित शर्मा को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वह इस ग्रैंड लीग में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. वहीं बतौर प्लेयर वह 6 बार आईपीएल खिताब जीतने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित ने डेक्कन चार्जेस के लिए खेलते हुए भी इडिंयन प्रीमियर लीग में खिताब जीता था.

Next Article

Exit mobile version