Loading election data...

ROHIT SHARMA के जन्मदिन पर जानें इनके 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Happy Birthday Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान और टीम के सलामी स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज यानी (30 अप्रैल) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज रोहित के जन्मदिन पर हम सभी चलिए जानते हैं इनके द्वारा बनाए गए पांच 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में…

By Vaibhaw Vikram | April 30, 2024 9:41 AM
an image

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान और टीम के सलामी स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज यानी (30 अप्रैल) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए हैं. हिटमैन के नाम से क्रिकेट जगत में विख्यात रोहित शर्मा मौजूदा समय में आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के तरफ से पहली दफा बतौर प्लेयर खेल रहे हैं. इनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली है. मगर फैन्स यह अच्छी तरह से जानते हैं कि रोहित कप्तानी और बाकी कई मामलों में बहुत ऊपर हैं. उन्होंने अपने बल्ले के दम पर गेंदबाजों को नाकों चने चबवाए हैं. आज रोहित के जन्मदिन पर हम सभी चलिए जानते हैं इनके द्वारा बनाए गए पांच 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में…

Rohit Sharma: सिक्सर किंग हैं रोहित

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सिक्सर किंग हैं. भारत के तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे ही नहीं, बल्कि टेस्ट और टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जमाए हैं. उन्होंने कुल 597 छक्के जमाए हैं. उनके आसपास भी कोई नहीं है. रोहित ने यह छक्के 472 इंटरनेशनल मैचों में जमाए हैं. इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 छक्के जड़े हैं.

Rohit Sharma: वनडे में हाईएस्ट स्कोर

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड बनाया है. जिस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन प्रतीत होता है. बता दें, यह वनडे क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड है. रोहित के नाम एक वनडे मैच में 264 रन बनाने का रिकॉर्ड है. यह अद्भुत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को बनाया था. रोहित ने 173 गेंदों पर यह पारी खेली थी, जिसमें 9 छक्के और रिकॉर्ड 33 चौके जमाए थे.

Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक

बता दें, रोहित शर्मा के नाम वनडे फॉर्मेट में एक या दो नहीं, बल्कि 3 बार दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने पहली डबल सेंचुरी 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 209 रन की पारी खेली थी. इसके ठीक एक साल बाद  यानी 13 नवंबर 2014 को दोबारा वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा. ये कारनामा इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में करके दिखाया था. श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने उस मुकाबले में 264 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके ठीक 3 साल बाद रोहित का बल्ला एक बार फिर ऐसा गरजा कि गेंदबाजों कांप गए. हिटमैन ने इस बार करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए. ये कारनामा रोहित ने एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ कर के दिखाया था. उन्होंने मोहाली के मैदान पर 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Rohit Sharma: एक वनडे मैच में सबसे अधिक चौके

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गए 264 रनों की ऐतिहासिक पारी में अपने जीवन का दूसरा दोहरा शतक  तो जड़ा ही मगर इस के साथ ही उन्होंने इस मैच में एक और कारनामा करके दिखाया है. उन्होंने इस मैच में कुल 33 चौके लगाया. यह भी क्रिकेट इतिहास का एक अटूट-सा रिकॉर्ड है. रोहित इस रिकॉर्ड के मामले में टॉप पर काबिज हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से काबिज हैं, जिन्होंने एक पारी में 25-25 चौके लगाए हैं.

Rohit Sharma: एक वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक

रोहित शर्मा विश्व कप में भी अपने बल्ले से धूम मचाते हुए नजर आते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित ने एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जिसे दर्ज करना हर प्लेयर के लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह उपलब्धि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हासिल की थी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हुई थी. रोहित के बाद श्रीलंकाई कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक हैं, जिन्होंने बराबर 4-4 शतक जमाए हैं.

Exit mobile version