Sachin Tendulkar Birthday: 50 साल के हुए ‘गॉड ऑफ क्रिकेट”, उपलब्धियों से भरा रहा करियर
Sachin Tendulkar Birthday: भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (24 अप्रैल) को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई में 1973 में जन्मे सचिन का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है.
Sachin Tendulkar Birthday: भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (24 अप्रैल) को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई में 1973 में जन्मे सचिन बचपन से ही काफी होनहार थे. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस खेल हर मुकाम हासिल किया जो एक खिलाड़ी का सपना होता है. सचिन इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस कैंप के साथ जुड़े हुए हैं. सचिन का क्रिकेट करियर रिकॉर्ड से भरा रहा है. ऐसे में आज इस महान बल्लेबाज के 50वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बाते आपको बताएंगे.
सचिन से जुड़ी खास बातें
सचिन का नाम बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर पड़ा. उनका नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने रखा था जो जाने माने मराठी नोवेलिस्ट थे और सचिव देव बर्मन के काफी बड़े फैन थे
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए मात्र 16 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने अपना डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
सचिन इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 32,357 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 200 टेस्ट मैच में 15921 रन, 463 वनडे में 18426 रन बनाएं.
वनडे में दोहरा शतक लगाना एक समय तक असंभव माना जाता है. पर क्रिकेट के भगवान सचिन ने यह कारनामा भी 24 फरवरी 2010 को कर दिखाया. उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
And 5️⃣0️⃣ up from the 𝗠𝗔𝗦𝗧𝗘𝗥 𝗕𝗟𝗔𝗦𝗧𝗘𝗥 and it’s an 𝗜𝗖𝗢𝗡𝗜𝗖 one 🎂
Happy birthday, @sachin_rt #OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/21twLjSjwV
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2023
सचिन ने भारत के लिए 6 वर्ल्ड कप खेले. इन वर्ल्ड कप में उन्होंने साल 2011 में यह टूर्नामेंट जीता था. वह 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे.
सचिन के इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाया. वह शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं.
सचिन अर्धशतक लगाने के मामले में भी सबसे आगे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 164 अर्धशतक लगाए हैं.
इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे लंबे समय (24 साल) तक खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं.
अपने इंटरनेशनल करियर में सचिन ने कुल 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. उनसे ज्यादा यह अवार्ड किसी ने नहीं जीता है.
सचिन अपने करियर में 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. उनसे ज्यादा यह अवार्ड किसी खिलाड़ी को नहीं मिला है.
एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड (1894) भी सचिन के नाम दर्ज है. उनका यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है.
सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर के 6 वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए हैं. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन भी बनाए थे. यह एक वर्ल्ड कप में बनाया गया सर्वाधिक रन है.
अपने इंटरनेशनल करियर सचिन सबसे ज्यादा बार 90+ का स्कोर बनाया है. उन्होंने 10 बार यह कारनाम किया है.
वनडे इतिहास के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 शतक वनडे के एक कैलेंडर ईयर में लगाया है.
क्रिकेट के भगवान ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा है और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने 2 बार आखिरी ओवर में 6 से कम रन बचाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 1993 में हीरो कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तथा उसके बाद 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वह ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.