हार्दिक पांड्या ने भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज से पहले दिया ये मोटिवेशनल मैसेज, देखें VIDEO
हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी-20 सीरीज से पहले एक प्रेरक मैसेज दिया है. गुजरात टाइटंस ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अपने इस संदेश में हार्दिक पांड्या ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि आपका पुराना हार्दिक वापस आ गया है.
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपने नेतृत्व कौशल से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अपने पहले ही सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के खिताब के लिए गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने भी बल्ले से शानदार सीजन का आनंद लिया. उन्होंने 15 मैचों में 487 रन बनाये. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसी ने गुजरात को टाइटल दिलवाया.
टी-20 टीम में मिली हार्दिक पांडया को जगह
हार्दिक पांड्या के इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिल गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए उनका टीम में चयन हुआ है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले ऑलराउंडर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने आईपीएल कारनामों को दोहराना चाहेंगे. उन्होंने अपने दर्शकों से कहा कि पुराना हार्दिक वापस आ गया है. बता दें कि लंबे समय बाद हार्दिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है.
Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी के जूनियर वर्जन हैं हार्दिक पांड्या, सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने कही यह बात
पुराना हार्दिक वापस आ गया
गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इसमें हार्दिक पांड्या ने अपने संदेश में कहा कि पुराना हार्दिक वापस आ गया है. अब प्रशंसक वापस आ गये हैं, ऐसे में मेरे लिए वापसी करने का समय आ गया है. बहुत सारे मैच खेले जाने वाले हैं और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. मैंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जो किया, मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने देश के लिए भी ऐसा कर सकता हूं.
चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे पांड्या
आईपीएल से पहले, हार्दिक लंबे समय तक पीठ की चोट के कारण कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से चूक गये थे. जबकि ऐसी अटकलें थीं कि फिटनेस के मुद्दों को कारण बनाकर हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया था. जबकि ऑलराउंडर ने कहा कि खेल से ब्रेक लेने का यह उनका निर्णय था. उन्होंने ब्रेक देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद किया.
हार्दिक ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहा
हार्दिक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते कि मैंने अपनी मर्जी से ब्रेक लिया था. यह मेरा निर्णय था. बहुत सी गलत धारणा यह है कि मुझे हटा दिया गया था. जब आप उपलब्ध होते हैं तब आपको हटा दिया जाता है. मैनें तो खुद ब्रेक लिया था. बीसीसीआई का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे लंबा ब्रेक लेने की अनुमति दी. मुझे वापस आने के लिए मजबूर भी नहीं किया. बता दें कि 28 वर्षीय ने आखिरी बार 2021 में यूएई में टी-20 विश्व कप के दौरान भारत के लिए खेला था.
Also Read: प्रभात खबर प्राइम Exclusive: आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गुजरात को बनाया ‘टाइटन’
भारत की टी-20 टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.