हार्दिक पांड्या जिम में बहा रहे हैं पसीना, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, फैंस ने कहा – वेलकम बैक

हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. पांड्या ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे.

By AmleshNandan Sinha | January 2, 2024 7:05 PM

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप के बीच से ही चोट के कारण मैदान से दूर हैं. उनका हेल्थ अपडेट भी नहीं मिल रहा है. आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. बीच में खबरें आ रही थीं कि हार्दिक आईपीएल तक भी फिट नहीं हो पाएंगे. लेकिन ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में हार्दिक मैदान पर वापसी करेंगे और मुंबई को छठी बार चैंपियन बनाएंगे.

वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक

हार्दिक पंड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट लगी थी. इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी चूक गए. कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से भी चूक सकते हैं. अब हार्दिक ने अपने फैंस को नये साल का तोहफा दिया है.

Also Read: IPL 2024: रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! चोटिल हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर

हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वीडियो

हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से यह पता चलता है कि हार्दिक की रिकवरी अच्छी हो रही है. वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इस बीच अफगानिस्ता की टीम तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है. यह सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी. बीसीसीआई ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक इसमें वापसी करते हैं या नहीं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए हैं हार्दिक

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर जब हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया तब रोहित के फैंस ने काफी हंगामा खड़ा किया. मुंबई को अपने लाखों फॉलोवर्स भी गंवाने पड़े. रोहित पिछले दस साल से इस फ्रेंचाइजी को लीड कर रहे थे. उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. दूसरी ओर, हार्दिक ने 2022 में पहली ही बार में गुजरता टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाई थी. पिछले सीजन में भी यह टीम फाइनल में पहुंची थी.

Also Read: हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद मुंबई इंडियंस ने इंस्टा पर एक दिन में गंवाए 4.5 लाख फॉलोवर्स

पहले भी मुंबई इंडियंस में थे हार्दिक

आईपीएल के दो सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 31 मैचों में पांड्या ने 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं. इसमें छह अर्धशतक और 87* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. उन्होंने टीम के लिए 11 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा. पंड्या ने 2015-2021 तक एमआई के लिए 92 मैच भी खेले, जिसमें 27.33 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए. इस टीम के लिए हार्दिक ने चार अर्धशतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन था. उन्होंने 42 विकेट भी चटकाए. मुंबई के लिए हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 3/20 है.

Next Article

Exit mobile version