25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: हैरी ब्रूक ने ठोका आईपीएल 2023 का पहला शतक, 13.25 करोड़ी खिलाड़ी की तारीफ में ट्विटर पर बाढ़

Harry Brook: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक जड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रूक को नीलामी में 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने टीम में शामिल किया था.

Harry Brook, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. वहीं, इस मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. ब्रुक ने 55 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े. ब्रूक की जबरदस्त शतकीय पारी से फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी.

हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे. तब उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली. ब्रूक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे. इसके बाद जब ब्रूक 61 रन पर थे, तब लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था. जो केकेआर को काफी महंगा साबित हुआ. ब्रूक ने इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में पांच चौके जड़े. और उन्होंने अंतिम ओवर में उमेश यादव की गेंद पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया. यह आईपीएल 2023 इतिहास की पहली शतक है. ब्रूक की इस दमदार पारी की फैंस से लेकर कई दिग्गजों ने तारीफ की है.


https://twitter.com/KowshikBalivada/status/1646903039855595521


हैदराबाद ने केकेआर को 23 रनों से दी मात

वहीं, मैच की बात करें तो हैरी ब्रूक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शुरुआत में ही तीन झटके लगे. 20 के स्कोर पर तीन शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान नितीश राणा ने 75 रनों की कप्तानी पारी खेली. पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने भी 31 गेंद पर 58 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये. हैदराबाद 205 रन ही बना सकी और 23 रन से यह मुकाबला हार गयी.

Also Read: LSG vs PKBS: लखनऊ और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें