Harry Brook, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. वहीं, इस मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. ब्रुक ने 55 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े. ब्रूक की जबरदस्त शतकीय पारी से फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे. तब उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली. ब्रूक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे. इसके बाद जब ब्रूक 61 रन पर थे, तब लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था. जो केकेआर को काफी महंगा साबित हुआ. ब्रूक ने इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में पांच चौके जड़े. और उन्होंने अंतिम ओवर में उमेश यादव की गेंद पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया. यह आईपीएल 2023 इतिहास की पहली शतक है. ब्रूक की इस दमदार पारी की फैंस से लेकर कई दिग्गजों ने तारीफ की है.
I. C. Y. M. I
When Harry Brook hits, it stays HIT! 👌👌
Relive his two cracking SIXES off Umesh Yadav 🎥 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/rVBtgeInVW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 #𝐓𝐀𝐓𝐀𝐈𝐏𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟑 💯
First 💯 in IPL for Harry Brook 🙌
What an incredible knock this has been 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/DGWDjSQMbo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
Harry Brook will be a super star of IPL…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 14, 2023
https://twitter.com/KowshikBalivada/status/1646903039855595521
The move to make Harry Brook open the innings has paid off. First century this season 🥳 #TataIPL #KKRvSRH
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 14, 2023
Harry brook 👏🏾
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 14, 2023
वहीं, मैच की बात करें तो हैरी ब्रूक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शुरुआत में ही तीन झटके लगे. 20 के स्कोर पर तीन शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान नितीश राणा ने 75 रनों की कप्तानी पारी खेली. पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने भी 31 गेंद पर 58 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये. हैदराबाद 205 रन ही बना सकी और 23 रन से यह मुकाबला हार गयी.