WTC Final: भारत के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा, पैट कमिंस की वापसी
WTC Final में भारत से भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं.
WTC Final में भारत से भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं. वहीं कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए मिचेल मार्श को भी टीम में रखा है. मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में चार साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है.
भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (vc) , मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर
Australia have named their squad for the WTC Final and first two Ashes Tests!#WTCFinal #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 19, 2023
पैट कमिंस की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले हैं. दरअसल, भारत में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में पैट कमिंस अपनी मां की तबियत खराब होने के कारण स्वदेश लौट गए थे. बाद में लंबी बीमारी के कारण उनकी मां का निधन हो गया और वह भारत में खेल गए सीरीज में वापस नहीं आ पाए. वहीं कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज को देखते हुए आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि अब कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल में फिर से एक्शन में नजर आएंगे.
7 जून से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 152 प्वाइंट के साथ और भारत 127 प्वाइंट के साथ फाइनल में पहुंची है. अब दोनों टीमें में से जो भी यह मुकाबला जीतेगी वह दुनिया की टेस्ट चैंपियन बनेगी. गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए घोषित टीम ऐशज टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले में भी खेलती नजर आएगी.