13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : कोच शेन बांड का बड़ा खुलासा, कहा- यार्कर करने को लेकर बेताब था बुमराह

बुमराह शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लिये और अपनी टीम की 57 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी.

अबुधाबी : मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने खुलासा किया कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नये जोश के साथ नयी गेंद थामी और अपनी चिरपरिचित यार्कर की क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अब तक के प्रदर्शन से खुश नहीं थे.बुमराह शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लिये और अपनी टीम की 57 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी.

नयी गेंद से गेंदबाजी करना चाहता था जसप्रीत : यह पहला अवसर था जबकि इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को नयी गेंद सौंपी गयी थी और उन्होंने निराश नहीं किया तथा 20 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है.बांड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जसप्रीत वास्तव में नयी गेंद से गेंदबाजी करना चाहता था इसलिए रॉयल्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले इस पर चर्चा हुई.हमने निश्चित तौर पर उसका पावरप्ले के आखिर में रक्षात्मक रूप में उपयोग किया था.” उन्होंने कहा, ‘‘यह नया विकेट था और इस पर घास थी.

प्रदर्शन से नाखुश था : हम जानते थे कि राजस्थान के मुख्य बल्लेबाज उसके शीर्ष क्रम में है और इसलिए हम उसे मौका देना चाहते थे. हम चाहते थे कि वह नयी गेंद संभाले और कुछ विकेट ले.” बांड ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी का अगुआ टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से नाखुश था और वह उस तरह की छाप छोड़ना चाहता था जैसा कि उस जैसे गेंदबाज से उम्मीद की जाती है.उन्होंने कहा, ‘‘जसप्रीत रॉयल्स के खिलाफ वास्तव में अपनी यार्कर पर ध्यान देना चाहता था.

बाउंसर का इस्तेमाल करना चाहता था बुमराह : वह अपने मजबूत पक्ष का उपयोग करना चाहता था.वह अपने बाउंसर का इस्तेमाल करना चाहता था जैसा कि वह अमूमन करता है.” बांड ने कहा, ‘‘यह उसका मजबूत पक्ष है.अगर वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है तो वह एक नये स्तर पर वापसी करने का इरादा रखता है.मैंने आईपीएल के जरिये जितना जितना बुमराह को समझा, वह हर अगले मैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है.”

Also Read: IPL 2020 : कप्तान स्टीव स्मिथ को दोहरा झटका, मुंबई इंडियंस से मिली हार, लगा इतने का जुर्माना

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें