16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : रहस्यमयी स्पिनर ने कहा, धौनी को आउट करना सपने जैसा

CSK vs KKR match highlights, Indian Premier League 2020 , Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, sports news रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने महेंद्र सिंह धौनी के विकेट को सपने जैसा बताया.

अबुधाबी : वरूण चक्रवर्ती के लिये महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ खेलना ही बहुत बड़ी बात थी और उनका विकेट लेना तो उनके लिये ‘सपने जैसा’ रहा क्योंकि तीन साल पहले वह चेपॉक के स्टैंड में उन्हें खेलते हुए देखते थे.

रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती ने विश्व कप विजेता कप्तान धौनी के साथ फोटो खिंचाने को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने के लिये यादगार दिन करार किया. कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे चक्रवर्ती ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में महत्वपूर्ण चरण में धौनी को आउट किया.

उन्होंने राहुल त्रिपाठी से कहा, तीन साल पहले, मैं चेपॉक स्टैंड में आता था और दर्शकों के साथ बैठता था. मैं सिर्फ धौनी को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिये आता था. अब मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की. यह मेरे लिये स्वप्निल क्षण था.

Also Read: IPL 2020 : चेन्नई की हार के बाद निशाने पर केदार जाधव, देखें कोच फ्लेमिंग ने क्या कहा

तमिलनाडु के 29 वर्षीय ने स्पिनर ने धौनी की लंबी पारी खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा, आज का विकेट बहुत सपाट था. मुझे लगा यह 180 रन का विकेट था. माही भाई अच्छा कर रहे थे. मुझे लगा कि अगर मैं सही लेंथ पर गेंद डालूं तो मुझे उनका विकेट लेने का मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा, और मैं ऐसा कर पाया. मैच के बाद मैंने धौनी सर के साथ फोटो ली.

Also Read: IPL 2020 : 4 मैच हार कर फंस गयी चेन्नई की टीम ? धौनी के लिए आसान नहीं आगे की राह, समझें पूरा समीकरण

गौरतलब है कि राहुल त्रिपाठी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हराया. टॉस जीतकर केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर केवल 157 रन ही बना पायी. चेन्नई की ओर से केवल शेन वॉटसन ने 40 गेंदों में 6 चौके और एक चौके की मदद से सबसे अधिक 50 रन बनाये. वॉटसन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाये. धौनी ने भी हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें