IPL 2020, CSK vs SRH Dream 11 Team-Prediction : इन 11 खिलाड़ियों को आप शामिल कर सकते हैं अपनी टीम में, देखें पूरी सूची

cricket, ipl 2020, srh vs csk, dream 11 team prediction, todays match, Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad, आईपीएल 2020 का 29 वां मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. 7 में से 5 मैच हार कर महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम भारी दबाव में होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 4:35 PM
an image

IPL 2020, CSK vs SRH Dream 11 Team : आईपीएल 2020 का 29 वां मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. 7 में से 5 मैच हार कर महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम भारी दबाव में होगी. उसके सामने केवल जीत की एक विकल्प बचा है, अगर प्लेऑफ की दौड़ में उसे शामिल होना है. प्वाइंट टेबल में धौनी की टीम 4 अंक लेकर 7वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर 6 अंक लेकर हैदराबाद की टीम 5वें स्थान पर बनी हुई है.

कोरोना महामारी के कारण इस बार आईपीएल 2020 के मुकाबले यूएई में खेला जा रहा है. भले ही टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल का क्रेज कहीं से भी लोगों में कम नहीं हुआ है. लोग Live Streaming के जरिये मैच का आनंद अपने घर बैठे ही ले रहे हैं. बहुत लोग घर बैठे मैच का आनंद लेने के साथ-साथ ऑनलाइन आईपीएल खेल भी रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन गेमिंग ऐप Dream 11 और अन्य ऐप के जरिये लाखों कमा भी रहे हैं.

Also Read: IPL mid-season transfer: क्या अपने स्टार प्लेयर्स को रिलीज करेगी फ्रेंचाइजी

आज अगर आप Dream 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले की अपनी टीम तैयार करने वाले हैं, तो हम यहां आपको उन 11 खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनके प्वाइंट के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको टीम चुनने में काफी मदद मिलेगी.

Dream 11 टीम : विकेट कीपर – महेंद्र सिंह धौनी, प्वाइंट – 277 – 7 मैच में 112 रन और बेयरस्टो, प्वाइंट – 416, 7 मैच में 257 रन.

बल्लेबाज – डेविड वॉर्नर, प्वाइंट – 387, 7 मैच में 275 रन. फाफ डुप्लेसी, प्वाइंट – 468, 7 मैच में 307 रन. शेन वॉटसन, प्वाइंट – 300, 7 मैच में 199 रन. अंबाती रायडू, प्वाइंट – 213, 5 मैच में 151 रन. मनीष पांडे, प्वाइंट – 299, 7 मैच 202 रन.

ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा, प्वाइंट – 248, 7 मैच 101 रन और 3 विकेट. सैम कुरेन, प्वाइंट – 327, 7 मैच 68 रन और 8 विकेट.

गेंदबाज – राशिद खान, प्वाइंट – 332, 7 मैच 9 रन और 10 विकेट. दीपक चाहर, प्वाइंट – 199, 7 मैच 5 रन और 6 विकेट. शार्दुल ठाकुर, प्वाइंट – 196, 4 मैच 1 रन और 7 विकेट.

Also Read: IPL 2020, CSK vs SRH : हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का करो या मरो वाला मुकाबला, देखें रिकॉर्ड

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version