IPL 2020 DC vs KXI : आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से टीम इंडिया को विराट कोहली के बाद अगला कप्तान मिल सकता है. दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. दोनों ही युवा खिलाड़ी हैं और दोनों में काबिलियत भी है.
दोनों टीमों का यह सत्र का पहला मुकाबला होगा जहां उनके कप्तानों के बीच भी शानदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है. किंग्स इलेवन के कप्तान लोकेश राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर को भविष्य के भारतीय कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही कप्तानों को विश्व स्तरीय खिलाड़ी के तौर पर कोच का साथ मिला है. ऐसे में उनकी रणनीति को देखना दिलचस्प होगा.
Also Read: IPL 2020 , DC vs KXIP Latest Update : दिल्ली-पंजाब में किसका पलड़ा भारी, आंकड़ों से समझिए
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी अनिल कुंबले से प्रेरणा लेना चाहेंगे तो वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की योजनाओं को मैदान पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे.
Also Read: IPL 2020, DC vs KXI Head-To-Head Record : दिल्ली-पंजाब के मैच में इन खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, देखें मजेदार आंकड़े
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने आईपीएल शुरू होने से पहले केएल राहुल को टीम इंडिया का अगला कप्तान बता कर इस चर्चा की शुरुआत कर दी है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि केएल राहुल को वो टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करता है. उन्होंने कहा, जिस प्रकार धौनी की कप्तानी के समय ही विराट कोहली के रूप में टीम को कप्तान मिल गया था, वैसा अभी नहीं दिखाई पड़ता है. उन्होंने कहा, हालांकि केएल राहुल में टीम इंडिया की अगुआई करने की काबिलियत है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra