IPL 2020 Final MI vs DC : आईपीएल 2020 का चैंपियन कौन होगा? मुंबई इंडियंस या फिर दिल्ली कैपिटल्स. मुंबई रिकॉर्ड पांचवीं पर चैंपियन बनेगा या पहली बार ट्रॉफी जीतकर दिल्ली की टीम इतिहास रचेगी. आज शाम यह तय हो जाएगा. लेकिन उससे पहले कुछ आंकड़े ऐसे हैं, जो दिल्ली को चैंपियन बनाते हैं. आइये उन पांच कारणों को जानते हैं, जिसके आधार पर दिल्ली चैंपियन बन सकती है.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय खतरनाक फॉर्म में हैं. धवन अब तक 16 मैचों में अब तक 603 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. अगर आज के मैच में गब्बर का बल्ला चलता है, तो मुंबई का हर दांव उल्टा पड़ जाएगा. धवन बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. जब वो फॉर्म में होते हैं, तो उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी कहीं नहीं ठहरते.
दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. स्टोइनिस ने पूरे टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से खास प्रभावित किया है. अब तक 16 मैच में उन्होंने 352 रन और 12 विकेट चटकाये हैं. स्टोइनिस ने अब तक 3 अर्धशतक भी लगाये हैं. हैदराबाद के खिलाफ स्टोइनिस ने ही मैच का रूख बदला था. पहले उन्होंने बल्ले से तूफानी पारी खेली, फिर 3 विकेट भी चटकाये.
Also Read: IPL 2020 Final MI vs DC : रोहित शर्मा आज बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड
कागिसो रबादा इस समय सबसे शानदार फॉर्म में हैं. उन्हीं के पास इस समय पर्पल कैप भी है. अब तक वो 29 विकेट ले चुके हैं. मुंबई के खिलाफ फाइनल में रबादा बड़े फैक्टर साबित होंगे. अगर वो चलते हैं तो मुंबई के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी उनके सामने रन बनाना.
मुंबई के खिलाफ आर अश्विन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. पूरे टूर्नामेंट में आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अश्विन अब तक 14 मैचों में 13 विकेट लिये हैं. पहले प्लेऑफ में भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया था और बल्लेबाजों को खुब अपनी गेंद पर नचाया था.
Also Read: IND vs AUS : विवाद के बाद रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे में किया गया टीम में शामिल, लेकिन केवल एक सीरीज में
हेटमायर और ऋषभ पंत मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं. अगर दोनों का बल्ला चला तो मुंबई की गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. हेटमायर अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है. अब तक अक्षर पटेल 14 मैच में 108 रन और 9 विकेट लिये हैं.