19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 Schedule: मुंबई और चेन्नई के बीच टक्कर से होगा IPL का आगाज, धौनी के लिए आसान नहीं है जीत की राह, जानें दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IPL 2020 Schedule : 19 सितंबर को अबु धाबी में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा.

IPL 2020 Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस बार यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 19 सितंबर को अबु धाबी में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा.

मुंबई का पलड़ा रहा है भारी 

आईपीएल 13 का पहला मुकाबला 19 सितंबर 2020 को पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस शेड्यूल में पिछले वाले शेड्यूल से ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है. बात करें मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आपसी भिडंत की तो इन दोनों टीमों ने अब तक आईपीएल इतिहास में 28 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 चेन्नई और 17 मुंबई ने जीते हैं.

IPL में चेन्नई का रहा है शानदार रिकार्ड

चेन्नई ने अब तक 148 मैच खेले हैं. इनमें 90 जीते और 56 में उसे हार मिली. चेन्नई के पिछले साल के फॉर्म और आईपीएल में उसके रिकॉर्ड को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि टीम इस बार भी लीग के सभी मैच जरूर जीतेगी. उसने 2010 में मुंबई, 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराया था. बता दें कि 2007 से 2015 तक कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी थें. वहीं 2026 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आने के कारण टीम को 2 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है जिस कारण टीम 2016 तथ 2017 आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पायी थी.

IPL में मुंबई का प्रदर्शन

वहीं बात मुंबई की करे तो इस टीम ने 12 सीजन में कुल 171 मुकाबले खेले हैं। इनमें से वह 97 मैच जीती और 73 में उसे हार मिली. मुंबई का एक मुकाबला टाई रहा। टीम ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीता था. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में IPL का खिताब जीता है. 2019 उसने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें