Loading election data...

IPL 2020: क्या सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए? खिलाड़ियों संग तस्वीर आने के बाद पूछा जा रहा सवाल

IPL 2020,Mumbai indians, sachin tendulkar son Arjun: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्या यूएई गई मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए है? क्या वो मुंबई इंडियंस की ओर खेलने वाले हैं? अगर नहीं तो फिर यूएई में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ क्या कर रहे हैं.? ये कुछ ऐसे सवाल है जो एक तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग पूछ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2020 1:42 PM
an image

IPL 2020,Mumbai indians, sachin tendulkar son Arjun: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्या यूएई गई मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए है? क्या वो मुंबई इंडियंस की ओर खेलने वाले हैं? अगर नहीं तो फिर यूएई में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ क्या कर रहे हैं.? ये कुछ ऐसे सवाल है जो एक तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग पूछ रहे हैं.

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी राहुल चाहर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ स्वीमिंग पूल में हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, युद्धवीर चरक, मोहसिन खान और ट्रेंट बोल्ट नजर आ रहे हैं.

Also Read: IPL 2020: आईपीएल में किसने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंदें, किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 बॉलर्स में 4 भारतीय

इस तस्वीर के सामने आने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गए. इतना ही नहीं अर्जुन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो मुंबई इंडियंस टीम के कई दिग्गजों के साथ दिख रहे हैं. वो यूएई में मुंबई इंडियंस अभ्यास कैंप तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और कई अन्य धुरंधरों के साथ देखे जा सकते हैं.

बता दें कि पहला मौका नहीं है जब वो अपने पिता की पुरानी आईपीएल टीम के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन अब जब टूर्नामेंट भारत से बाहर हो रहा है, फिर भी अर्जुन बायो बबल सुरक्षित टीम के साथ हैं, ऐसे में कुछ फैंस को लगने लगा कि कहीं वो अब टीम का हिस्सा तो नहीं. तो ऐसा नहीं है. वो मुबंई इंडियंस का हिस्सा नहीं बने हैं.

यूएई में क्या कर रहे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन यूएई उन खिलाड़ियों के दल के साथ गए हैं जो कि टीम को नेट्स में अपनी गेंदबाजी पर अभ्यास कराते हैं. हर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने साथ एक सीमित संख्या में नेट गेंजबाज साथ ले गए हैं. अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इसी कारण वो रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडिंयस के साथ यूएई में हैं.

Also Read: IPL 2020 : ये है मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी, CSK के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें

अर्जुन 2018 में इंडिया अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण टलता रहा आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को होने जा रहा है. पहला मैच पिछली बार की उप-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) और विजेता मुंबई इंडियंस के बीच होगा.

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version