आईपीएल 2020 ने यूएई में कोरोना के खौफ के बीच अपना आधा सफर तय कर लिया है. अब तक 35 मैच हो चुके हैं. करीब-करीब सभी टीमें 9-9 मैच खेल चुकी हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है. तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैच में 6 मैच हारकर संघर्ष कर रही है, तो चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 8 में 6 मैच जीतकर धमाकेदार फॉर्म में चल रही है. आईपीएल 2020 में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. मैदान पर जमकर चौको और छक्कों की बरसात भी हो रही है. अब तक टूर्नामेंट में 462 छक्के लग चुके हैं और 895 चौके लगे हैं.
आईपीएल 2020 में पर्पल कैप कैप पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रबादा का कब्जा है. रबादा ने 9 मैच में 214 गेंद फेंककर अब तक 19 विकेट चटकाया है. सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में बेंगलुरु के स्पिनर यजुवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं. चहल ने 9 मैच में 204 गेंद फेंकर अब तक 13 विकेट लिये हैं. तीसरे नंबर पर बुमराह, नॉर्टजे, बोल्ट और मोहम्मद शमी मौजूद हैं. सभी ने अब तक 12-12 विकेट चटकाये हैं.
दूसरी ओर ऑरेंज कैप पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का कब्जा है. टीम भले ही लगातार हार रही है, लेकिन राहुल शानदार फॉर्म में है. उन्होंने 8 मैच में अब तक 448 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 15 छक्के और 38 चौके जमाये हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब के ही सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 8 मैच में अब तक 382 रन बनाये हैं. मयंक ने भी 38 चौके और 15 छक्के जमाये हैं.
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अब तक 4 अर्धशतक बनाये हैं. साथ में डुप्लेसिस और डिविलियर्स ने भी 4 अर्धशतक बनाये हैं. लेकिन राहुल 8 मैच खेलकर 4 अर्धशतक बनाये हैं, इसलिए सूची में टॉप पर बने हुए हैं.
Also Read: IPL 2020 CSK vs DC: चेन्नई को एक और झटका, ब्रावो हुए चोटिल, फ्लेमिंग ने कहा- कुछ हफ्तों के लिए हो सकते हैं बाहर
आईपीएल 2020 में अब तक केवल तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाया है. दो शतक केवल पंजाब के बल्लेबाजों ने बनाया है. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब की ओर से शानदार शतक बनाया है. इन दोनों के अलावा शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
आईपीएल 2020 में अब तक 463 छक्के और 898 चौके लग चुके हैं. सबसे अधिक छक्का पंजाब के कप्तान केएल राहुल और आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने जमाये हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अबतक 19-19 छक्के लगाये हैं. दूसरी ओर चौका लगाने के मामले में शिखर धवन टॉप पर हैं. धवन अब तक 39 चौके लगाये हैं.
चौके और छक्के जमाने के मामले में दिल्ली कपिटल्स की टीम टॉप पर है. अबतक दिल्ली की टीम ने 191 बाउंड्री जमाये हैं, जिसमें 133 चौके और 58 छक्के लगाये हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई की टीम है, जिसने अब तक 189 बाउंड्री लगाये हैं, जिसमें 117 चौके और 72 छक्के जमाये हैं. तीसरे नंबर पर धौनी की टीम चेन्नई है. चेन्नई ने अब तक 182 बाउंड्री लगाये हैं, जिसमें 128 चौके और 58 छक्के शामिल हैं.
प्वाइंट टेबल पर दिल्ली की टीम टॉप बनी हुई है, वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई की टीम है. टेबल में पंजाब की टीम सबसे नीचे हैं. जबकि नीचे से दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम पहुंच गयी है.
8 टीमें | Team | मैच खेले | जीते | हारे | मैच ड्रा | प्वाइंट अबतक |
---|---|---|---|---|---|---|
दिल्ली | Delhi Capitals | 9 | 7 | 2 | 0 | 14 |
मुंबई | Mumbai Indians | 8 | 6 | 2 | 0 | 12 |
बेंगलुरु | Royal Challengers Bangalore | 9 | 6 | 3 | 0 | 12 |
कोलकाता | Kolkata Knight Riders | 8 | 4 | 4 | 0 | 8 |
हैदराबाद | Sunrisers Hyderabad | 8 | 3 | 5 | 0 | 6 |
चेन्नई | Chennai Super Kings | 9 | 3 | 6 | 0 | 6 |
राजस्थान | Rajasthan Royals | 9 | 3 | 6 | 0 | 6 |
पंजाब | Kings XI Punjab | 8 | 2 | 6 | 0 | 4 |
Posted By – Arbind Kumar Mishra