18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020 : आइपीएल में बना अनोखा संयोग, यहां पहले बल्लेबाजी करनेवाली टीम ही जीत रही

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अब तक सभी टीमों ने बराबरी का जोर दिखाया है. अपने पिछले दोनों मैच में विपक्षी टीमों के खिलाफ छायी रही राजस्थान रॉयल्स को पानी पिलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार की रात साबित कर दिया कि इस बार किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है.

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अब तक सभी टीमों ने बराबरी का जोर दिखाया है. अपने पिछले दोनों मैच में विपक्षी टीमों के खिलाफ छायी रही राजस्थान रॉयल्स को पानी पिलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार की रात साबित कर दिया कि इस बार किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. खासतौर पर मैच से पहले यह कहना, तो बहुत ही मुश्किल हो गया है कि कौन सी टीम जीतने वाली है. फिर भी केकेआर की राजस्थान पर जीत से एक अनूठी बात बरकरार रही है, जिससे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आगे के मैचों की संभावित भविष्यवाणी की जा सकती है,क्योंकि दुबई में जो टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, उसे ही जीत मिल रही है.

Also Read: IPL 2020 : आखिरी ओवर में पोलार्ड ने किया चमत्कार, जड़े चार छक्के, जीत के बाद कहा- आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव
दिनांक मैच पहले बल्लेबाजी जीता

20 ​सितंबर दिल्ली कैपिटल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर में जीती

21 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद vs आरसीबी आरसीबी बेंगलुरु 10 रन से जीती

24 सितंबर किंग्स इलेवन पंजाब vs आरसीबी किंग्स-11 पंजाब 97 रन से जीता

25 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर ​किंग्स दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली 44 रन से जीती

28 सितंबर आरसीबी vs मुंबई इंडियंस आरसीबी सुपर ओवर में आरसीबी जीता

30 सितंबर केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स केकेआर केकेआर 37 रन से जीता

लगातार 10 मैचों में 2प्लस विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज बने रबाडा

प्रदर्शन विरुद्ध दिनांक

4/21 आरसीबी 7 अप्रैल, 2019

2/42 केकेआर 12 अप्रैल, 2019

4/22 हैदराबाद 14 अप्रैल, 2019

2/38 मुंबई इंडियंस 14 अप्रैल, 2019

2/23 किंग्स-11 20 अप्रैल, 2019

2/37 राजस्थान 22 अप्रैल, 2019

2/31 आरसीबी 28 अप्रैल, 2019

2/38 किंग्स-11 20 सितंबर, 2020

3/26 सीएसके 25 सितंबर, 2020

2/21 हैदराबाद 29 सितंबर, 2020

सबसे अधिक छक्के

टीम छक्के लगाये

राजस्थान 43

मुंबई 29

किंग्स-11 24

सीएसके 22

केकेआर 19

आरसीबी 17

दिल्ली 13

हैदराबाद 11

टीम के विरुद्ध छक्के

टीम छक्के लगे

राजस्थान 35

किंग्स-11 27

आरसीबी 26

सीएसके 23

मुंबई 22

केकेआर 21

हैदराबाद 13

दिल्ली कैपिटल्स 11

रबाडा का प्रदर्शन

दिल्ली के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आइपीएल में इतिहास रन दिया है. कगिसो रबाडा लगातार आइपीएल के 10 मैचों में दो या उससे अधिक लेने का रिकॉर्ड अपने काम किया. उन्होंने मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने लगातार आठ मुकाबलों में दो या उससे अधिक विकेट हासिल किये थे.

post by : pritish sahay

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें