Loading election data...

IPL 2020 KKR vs RCB: जीत के बाद बोले कोहली, हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी तीनों हैं

IPL 2020 KKR vs RCB अबुधाबी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Banglore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने इस बार हर तरह की परिस्थिति के लिए रणनीति तैयार कर रखी है और यही कारण है उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद सिराज को नयी गेंद सौंपी. कोहली की यह रणनीति कारगर साबित हुई. सिराज ने चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए. केकेआर आठ विकेट पर 84 रन ही बना पाया.

By Agency | October 22, 2020 8:55 AM

IPL 2020 KKR vs RCB अबुधाबी : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Banglore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने इस बार हर तरह की परिस्थिति के लिए रणनीति तैयार कर रखी है और यही कारण है उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद सिराज को नयी गेंद सौंपी. कोहली की यह रणनीति कारगर साबित हुई. सिराज ने चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए. केकेआर आठ विकेट पर 84 रन ही बना पाया.

आरसीबी ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी स्थिति मजबूत की. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मैं वाशी (सुंदर) को नयी गेंद सौंपने की सोच रहा था. टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हमारी रणनीति वाशी और (क्रिस) मौरिस से गेंदबाजी का आगाज करवाना था लेकिन तब हमने मौरिस और सिराज को नयी गेंद सौंपने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने ऐसी संस्कृति तैयार की है जहां सटीक रणनीति होती है. हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी होता है. हमें इस रणनीति पर अमल करना होता है. हमने नीलामी में भी कुछ चीजें की थी जिसका फायदा मिल रहा है. आपके पास सभी योजनाएं होती है लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए.’ कोहली ने मौरिस और सिराज की विशेष रूप से प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, ‘मौरिस जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो नेतृत्व करना चाहता है. वह ऊर्जावान है. वह गेंद से, बल्ले से और क्षेत्ररक्षण में योगदान दे सकता है.’ कोहली ने कहा, ‘सिराज के लिए पिछला साल मुश्किल रहा और उसकी काफी आलोचना हुई. इस बार उसने कड़ी मेहनत की और वह नेट्स पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. अब उसके परिणाम नजर आ रहे हैं.’

नयी गेंद देने के लिए विराट का आभार : सिराज

मैन ऑफ द मैच सिराज ने कप्तान कोहली का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें नयी गेंद सौंपी. उन्होंने कहा, ‘विराट का आभार कि उन्होंने मुझे नयी गेंद दी. मैंने नयी गेंद से काफी अभ्यास किया था. हमने यह योजना नहीं बनायी थी कि मैं नयी गेंद से गेंदबाजी करूंगा लेकिन जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा, मियां तैयार हो जाओ. नितीश राणा को की गयी गेंद बहुत अच्छी थी. हमने वैसा ही किया जैसे रणनीति बनायी थी.’

बल्लेबाजों ने निराश किया : मोर्गन

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन स्वाभाविक था कि इस हार से निराश थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह शीर्ष क्रम भारत के तीनों बल्लेबाजों शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा पर भरोसा बनाये रखेंगे. मोर्गन ने कहा, ‘हमने शुरू में ही चार या पांच विकेट गंवा दिये. हम ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे. यह निराशाजनक था. आरसीबी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें उनका अच्छी तरह से सामना करना चाहिए था. ओस को ध्यान में रखकर हमें शायद पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी.’

उन्होंने कहा, ‘शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के चयन को लेकर हमने निरंतरता दिखायी है. हमारा मानना है कि वे हमें आगे ले जा सकते हैं. उन्होंने अपनी क्षमता दिखायी है. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों पर विश्वास दिखाना महत्वपूर्ण है.’ आंद्रे रसेल और सुनील नारायण पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाये लेकिन मोर्गन ने उम्मीद जतायी कि वे अगले मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि रसेल और नारायण फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन जैसे दो शानदार खिलाड़ियों की बहुत कमी खलती है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version