अबुधाबी (KKR vs SRH Head-to-head record) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 ) के 13वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता राइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है. केकेआर को जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 49 रनों से हराया था, वहीं हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 रन से हराया था. अंक तालिका में दोनों टीमें सबसे नीचे हैं. बहरहाल आईपीएल में अब तक दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है, आइये इसपर एक नजर डालते हैं.
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर की टीम कुल 10 बार मैच जीत चुकी है, वहीं हैदराबाद की टीम को केवल 7 बार जीतने का मौका मिला. हालांकि आखिरी पांच मुकाबले में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. पांच मैच में हैदराबाद को तीन बार जीत मिली है, जबकि केकेआर की टीम को केवल दो बार जीत नसीब हुआ है.
आईपीएल में आखिरी बार जब दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ हुई थी, उस समय हैदराबाद की टीम केकेआर पर बड़ी जीत दर्ज की थी. हैदराबाद ने केकेआर को 9 विकेट से हराया था. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेले गये मैच में केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने केवल एक विकेट खोकर 15 ओवर में ही हासिल कर लिया था. उस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने 67 और ब्रेस्टो ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
अबुधाबी में केकेआर और हैदराबाद के बीच पहली बार भिड़ंत होगी. इससे पहले यहां दोनों टीमें अभी भी आमने-सामने नहीं हुईं थीं. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ मैच यूएई में ही कराये गये थे.
Also Read: IPL 2020, KKR vs SRH Today’s Match : आईपीएल 2020 में आज हैदराबाद और केकेआर के बीच मुकाबला, दोनों को पहली जीत का इंतजार
दोनों के बीच हुए आईपीएल मैचों में अब तक सबसे अधिक स्कोर करने के मामले में हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अब तक 533 रन बनाये हैं, जबकि केकेआर की ओर से रोबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 426 रन बनाये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra