नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपना नाम हटा लिया है. उन्होंने अपना नाम बदलकर सिमरनजीत सिंह रख लिया है. केवल कोहली ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया है.
ऐसा कर विराट कोहली और बैंगलोर की टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मान दिया है. आईपीएल शुरू होने से पहले भी बैंगलोर की टीम ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया था और अपनी जर्सी में ‘माई कोविड हीरोज’ लिखा. अब कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर अपना ट्विटर हैंडल का नाम रख लिया.
बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपना नाम सिमरनजीत सिंह रखा है. कोहली केवल ट्विटर पर ही नहीं बल्कि वह मैदान पर भी इसी जर्सी के साथ खेलने उतरेंगे. बताया जा रहा है कि बाद में टीम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए इन सभी जर्सी को नीलाम करके फंड इकट्ठा करेगी.
कोहली के अलावा टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ओपनर एबी डि विलियर्स ने कोरोना वॉरियर्स पारितोष पंत का नाम अपनाया है. उसी तरह ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने निलाचला परिदा का नाम अपनाया. टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ट्विटर में अपना नाम डॉ नायक रखा है.
Also Read: IPL 2020,KXIP vs DC : दिल्ली ने पंजाब को इस तरह सुपर ओवर में रौंदा, ऐसा था रोमांचआरसीबी की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली और साथी खिलाड़ियों का एक वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसमें कोहली और पूरी टीम कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते नजर आ रहे हैं. कोहली अन्य लोगों को भी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं.
My Covid Heroes: Over the past few days we’ve been bringing stories of Real Challengers who’ve inspired us. To pay homage to every Covid Hero out there, RCB has decided to sport ‘My Covid Heroes’ jersey throughout the Dream 11 IPL#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/y7Xbs69cQ1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
गौरतलब है विराट कोहली और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने जिनके नाम पर अपना ट्विटर हैंडल का नाम रखा है, वे सभी कोरोना योद्धा हैं, जो इस महामारी के दौर में खुद की चिंता किये बिना दूसरों की सेवा में लगे हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra