IPL 2020, KXIP vs KKR : 14वें ओवर तक जीत रही थी पंजाब की टीम, अगले 6 ओवर में ऐसे बाजीगर बना केकेआर

IPL 2020, Kolkata Knight Riders defeated Kings XI Punjab by 2 runs आईपीएल 2020 के 24वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बेहद रोमांचक रहा. दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम ने पंजाब की टीम को 2 रन से हरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 8:43 PM

Kolkata Knight Riders defeated Kings XI Punjab by 2 runs : आईपीएल 2020 का 24वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बेहद रोमांचक रहा. दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम ने पंजाब की टीम को 2 रन से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में केकेआर की टीम ने केएल राहुल की अगुआई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया. रन का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की. 14 ओवर तक टीम को एक भी झटका नहीं लगा था.

कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी के सामने केकेआर के गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे. दोनों केकेआर के बल्लेबाजों की जमकर खबर ले रहे थे. मयंक और राहुल ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था. लेकिन पंजाब की टीम में उस समय बड़ा भूचाल आ गया, जब पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हुए. प्रसिद्ध ने मयंक को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. मयंक जिस समय आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 115 रन था. मयंक ने 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाये.

Also Read: IPL 2020, KXIP vs KKR Live Cricket Score Online: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया

मयंक के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आये. पूरन ने पिछली मैच की तरह अपना जलवा दिखाना शुरू ही किया था कि सुनील नारायण ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पूरन 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से केवल 16 रन ही बना पाये. पूरन जिस समय आउट हुए थे उस समय पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 144 रन था और जीत के लिए केवल 21 रन चाहिए थे.

उसके बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से शानदार कप्तानी का परिचय दिया और फिर से अपने शानदार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को आक्रमण पर उतारा. प्रसिद्ध ने भी कप्तान के फैसले का सही साबित किया और अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पूरन की जगह बल्लेबाजी के लिए आये सिमरन सिंह को नितीश राणा के हाथों आउट कराया. सिमरन सिंह 7 गेंदों में केवल 4 रन ही बना पाये.

Also Read: IPL 2020 : CSK की हार के बाद धौनी की बेटी Ziva पर भद्दे कमेंट्स और धमकी, भड़के इरफान पठान, कह दी बड़ी बात…

उसके बाद उसी ओवर में प्रसिद्ध ने पंजाब को सबसे बड़ा झटका दिया. 19वें ओवर के आखिरी गेंद पर उन्होंने कप्तान केएल राहुल को बोल्ड कर दिया और केकेआर को जीत की पटरी पर वापस लाकर खड़ा कर दिया. राहुल 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर लौट गये. पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 14 रन की जरूरत थी, लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 162 रन ही बना पायी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version