IPL 2020 6th Match, KXIP vs RCB : आईपीएल के 13 वें सीजन के छठे मुकाबले में आज शाम किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी. मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें आईपीएल 2020 में पहली बार आमने-सामने होंगी. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला कैसा रहा है. कौन किसपर भारी पड़ेगा. इन सवालों के जवाब पर आइये एक नजर डालते हैं.
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच हो चुके हैं. जिसमें दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं. हालांकि पिछले दो सीजन में पंजाब की टीम बेंगलुरु के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पायी है. आज के मैच में केएल राहुल की टीम आरसीबी से दो साल का हिसाब बराबर करना चाहेगी.
आईपीएल में अब तक दोनों टीमें एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पायी हैं. 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में आरसीबी ने फाइनल खेला था. विराट कोहली की कप्तानी में भी आरसीबी ने 2016 में फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब की टीम ने 2014 में फाइनल खेला था, जिसमें उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
पंजाब और आरसीबी की टीमों में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. पंजाब में जहां केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मैक्सवेल क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो बेंगलुरु में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, शिवम दुबे जैसे आक्रामक बैट्समैन हैं. दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों में अकेले मैच का रुख बदलने की क्षमता है.
आज के मैच में केएल राहुल और डेल स्टेन रिकॉर्ड बना सकते हैं. दो रन बनाते ही पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में दो हजारी बन जाएंगे. उनका आईपीएल में दो हजार रन पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा 3 विकेट लेते ही डेल स्टेन का आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो स्टेन आईपीएल के 15वें गेंदबाज बन जाएंगे.
बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली हैं. कोहली को एक सीजन के लिए 17 करोड़ मिलेगी. वहीं एबी डिविलियर्स को एक सीजन में 11 करोड़ रुपये मिलेंगे. पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल को एक सीजन के लिए 11 करोड़ मिलेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये मिलेंगे.
आखिरी पांच मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. पांच मैचों में चार में आरसीबी की टीम को जीत मिली है, जबकि केवल एक मैच पंजाब की टीम जीत पायी है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra