Loading election data...

IPL 2020: मैच के पहले आयी BCCI की सख्त गाइडलाइंस, इस बार ऐसा होगा IPL का नजारा, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2020 : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कोरोना महामारी को देखते हुए लगाए गए सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 10:05 PM

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर यानि कल से यूएई में होने जा रही है.शनिवार को IPL 13वें सीजन की शुरूआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगा. इस मैच के पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कोरोना महामारी को देखते हुए लगाए गए सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी.

BCCI ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लगाये गये सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें चरण में मीडियाकर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पता चला है कि यह पहला चरण होगा जिसमें फ्रेंचाइजी को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस कराने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिये या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिये स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

Also Read: IPL 2020: इस सीजन में बना सकते हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड, धौनी और कोहली इस रिकॉर्ड के करीब

बीसीसीआई ने कहा कि वह लीग में दिलचस्पी के स्तर को समझता है इसलिये प्रत्येक मैच के बाद मीडिया को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की सुविधा मुहैया करायेगा. जो पत्रकार इस समय बीसीसीआई से पंजीकृत हैं, वे प्रत्येक मैच से पहले और बाद में प्रेस विज्ञप्ति और नियमित अपडेट प्राप्त करते रहेंगे. इन प्रेस विज्ञप्ति में मैच के बाद वर्चुअल प्रेस काफ्रेंस से जुड़ने की और मैच के दिनों के दौरान टीम प्रतिनिधियों को सवाल भेजने की प्रक्रिया की जानकारी होगी. गौरतलब है कि IPL के इस सीजन का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेटर्स एक लंबे अंतराल के बाद मैदान पर फिर से दिखाई देने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version