IPL 2020, DC vs KXIP: पावरप्ले के किंग माने जाते हैं शिखर धवन, आज पंजाब के खिलाफ रच सकते हैं बड़ा कीर्तिमान

IPL 2020 DC vs KXIP, IPl news in hindi, Shikhar dhawan: कोरोना के साये में शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद अब आज क्रिकेट फैंस की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं. इस मैच के साथ ही नजरें हैं पावरप्ले के मास्टर माने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पर

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 2:37 PM

IPL 2020 DC vs KXIP, IPl news in hindi, Shikhar dhawan: कोरोना के साये में शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद अब आज क्रिकेट फैंस की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं. इस मैच के साथ ही नजरें हैं पावरप्ले के मास्टर माने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पर.

अगर आज धवन का बल्ला चलता है तो वो एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. धवन इस अहम रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर हैं. दरअसल, धवन ने अब तक आईपीएल के 159 मैचों में 37 अर्धशतक लगाए हैं. अगर वो एक और अर्धशतक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में लगा देते हैं तो सुरेश रैना के अर्धशतकों की बराबरी कर लेंगे. सुरेश रैना के नाम अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.

Also Read: IPL 2020, DC vs KXIP: मैच से पहले दिल्ली को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा कई मैचों से हो सकते हैं बाहर

और अगर धवन ने एक और फिफ्टी लगाई तो वो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इसके अलावा धवन आइपीएल में 100 छक्के लगाने वाले 11 वें भारतीय बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें केवल चार सिक्स लगाने की दरकार है, जो आज के मैच में हो सकता है. कुल मिलाकर, धवन इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के 19 वें खिलाड़ी होंगे.

मगर वार्नर रहेंगे सबसे आगे

शिखर धवन अर्धशतक लगाने के मामले में सुरेश रैना से आगे निकल सकते हैं, क्योंकि रैना इस साल आइपीएल में नहीं खेल रहे हैं. ओवरऑल सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के नाम है. उन्होंने अब तक 44 अर्धशतक लगाए हैं.

पावरप्ले के किंग माने जाते हैं शिखर

धूम-धड़ाके वाली इस क्रिकेट लीग में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पावरप्ले के मास्टर माने जाते हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने 2383 रन पावरप्ले के ओवरों में बनाए हैं जो आईपीएल में किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन हैं. यही नहीं धवन ने शुरुआती छह ओवरों में सर्वाधिक 151 पारियां खेलने के साथ ही सबसे ज्यादा (1962) गेंदों का भी सामना किया है. पावरप्ले में दो हजार या उससे अधिक रन बनाने वालों में धवन के बाद डेविड वार्नर (2299 रन), गौतम गंभीर (2277 रन) और क्रिस गेल (2233 रन) का नंबर आता है.

Also Read: IPL 2020: श्रेयस की दिल्ली कैपिटल पर भारी पड़ेगी के एल राहुल की किंग्स इलेवन? ऐसे हैं जीत-हार के आंकड़े

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version