लाइव अपडेट
पंजाब के गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
पंजाब के बल्लेबाजों ने भले ही निराश किया हो, लेकिन छोटे स्कोर से भी गेंदबाज निराश नहीं हुए और हैदराबाद का विकेट एक के बाद एक गिराते रहे. पंजाब की ओर से स्पिनर मनदीप सिंह ने 3 ओवर और 5 गेंदों में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जॉर्डन ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. शमी, बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिये.
इस तरह मैच दर मैच मजबूत होती गयी पंजाब
पंजाब की टीम ने दिल्ली और बेंगलुरु को हराकर अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. लेकिन उसके बाद उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम प्वाइंट टेबल पर सबसे निचे पहुंच गयी. जिसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं की जा रही थी, लेकिन टीम ने बेंगलुरु को फिर से हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. फिर पंजाब ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मुंबई को सुपर ओवर में हराया, फिर दिल्ली को हराया और रविवार को हैदराबाद को हराया.
पंजाब ने लगाया जीत का चौका, लगातार पांच हार के बाद पंजाब की धमाकेदार वापसी
पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. जिस तरह से टीम को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर टीम ने शानदार उदाहरण पेश किया है अन्य टीमों के लिए. 11 मैचों में 5 जीत के साथ पंजाब के अब 10 अंक हो गये. पंजाब प्वाइंट टेबल में इस समय पांचवें नंबर पर है. वहीं पंजाब से हारकर हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में 8 अंक लेकर 6ठे स्थान पर बनी हुई है.
ऐसे जीती पंजाब की टीम, आखिरी ओवर का रोमांच
हैदराबाद और पंजाब के बीच आखिरी ओवर में रोमांच अपने चरम पर था. हैदराबाद को 6 गेंदों में जीत के लिए चाहिए थे 14 रन. पंजाब की ओर मनदीप सिंह ने आखिरी ओवर डाला. पहली गेंद में प्रियम गर्ग ने एक रन बनाया. दूसरी गेंद में संदीप शर्मा आउट हो गये. तीसरी गेंद पर गर्ग 3 रन बनाकर आउट हो गये. चौथी गेंद पर खलील अहमद रन आउट हो गये. और इस तरह पंजाब की टीम 12 रन से मैच जीत ली.
हैदराबाद को 5वां झटका, शंकर 26 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है. दोनों टीमों के बीच शानदार मुाकाबला जारी है. हैदराबाद जीत के करीब है, लेकिन पंजाब की टीम भी अपना हथियार नहीं डाल रही है.
हैदराबाद को चौथा झटका, मनीष पांडे 15 रन पर आउट
हैदराबाद और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. 17 ओवर में 4 विकेट पर हैदराबाद की टीम ने 107 रन बना लिया है. टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर मनीष पांडे जॉर्डन की गेंद पर आउट हो गये. पांडे ने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें 15 रन बनाये.
हैदराबाद को तीसरा झटका, अब्दुल समद 7 रन पर आउट
हैदराबाद को 9वें ओवर में मोहम्मद शमी ने तीसरा झटका दिया. शमी ने समद को जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराया. समद ने 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये.
हैदराबाद को दूसरा झटका, बेयरस्टो 19 रन पर आउट
सैनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है. वॉर्नर 20 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकी की मदद से 20 गेंदों में 35 रन बनाकर रवि बिश्नोई के शिकार हुए. वहीं बेयरस्टो को मुरुगन अश्विन ने बोल्ड किया. बेयरस्टो ने 20 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके की मदद से 19 रन बनाये.
हैदराबाद की बेहतरीन शुरुआत, वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी मैदान पर
पंजाब के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की है. वॉर्नर और बेयरस्टो ही जोड़ी इस समय मैदान पर जमी हुई है. टीम का स्कोर 6 ओवर में बिना कोई नुकसान के 56 रन है.
पंजाब ने हैदराबाद के सामने रखा 127 रन का लक्ष्य
हैदराबाद की घातक गेंदबाजी के कारण पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 126 रन ही बना पायी. हैदराबाद के गेंदबाज होल्डर, राशिद खान और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाये और पंजाब की विस्फोट बल्लेबाजी आक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. पंजाब की ओर से निकोलस पूरन 2 चौके की मदद से 28 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल 27, मनदीप सिंह 17, क्रिस गेल 20, मैक्सवेल 12, जॉर्डन 7, मुरुगन अश्विन 4 रन बनाये. दीपक हुड्डा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये.
हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब पर ढाया कहर, किंग्स को 6ठा झटका
हैदराबाद के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजों के आगे पंजाब के तूफानी बल्लेबाज अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और टीम को 6ठा झटका जॉर्डन के रूप में लगा है. जॉर्डन को होल्डर ने अपना दूसरा शिकार बनाया. जॉर्डन ने 12 गेंदों में केवल 7 रन बनाकर खलील अहमद को अपना कैच थमा दिया. होल्डर के अलावा हैदराबाद के राशिद खान और संदीप शर्मा ने भी अब तक दो-दो विकेट चटकाये हैं.
पंजाब को पांचवां झटका, हुड्डा शून्य पर आउट
पंजाब को 15वें ओवर में पांचवां झटका लगा. हुड्डा को राशिद खान ने बेयरस्टो के हाथों स्टंप कराया. हुड्डा अपना खाता भी नहीं खोल पाये. इससे पहले मैक्सवेल को संदीप शर्मा ने अपना दूसरा शिकार बनाया. मैक्सवेल 13 गेंदों में 12 रन बनाये. अब तक राशिद और संदीप शर्मा दो-दो विकेट ले चुके हैं.
पंजाब को लगातार दो गेंदों में दो झटका, गेल के बाद केएल राहुल भी आउट
पंजाब की टीम इस समय बड़ी मुश्किल में है. टीम को लगातार दो गेंदों में दो झटका लगा है. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर ने क्रिस गेल को वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया, तो 11वें ओवर की पहले गेंद पर राशिद खान ने कप्तान केएल राहुल को बोल्ड किया. राहुल ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंदों में 27 रन बनाये. वहीं गेल ने भी एक छक्के और दो चौकों की मदद से 20 गेंदों में 20 रन बनाये.
पंजाब को पहला झटका, मनदीप सिंह 17 रन पर आउट
पंजाब की टीम को 5वें ओवर में पहला झटका लगा है. मनदीप सिंह 1 चौके की मदद से 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. मनदीप को संदीप शर्मा ने राशिद खान के हाथों आउट कराया.
हैदराबाद में एक और पंजाब में दो बदलाव
हैदराबाद की टीम में शहबाज नदीम की जगह खलील अहमद को अंतिम 11 में शामिल किया गया है जबकि पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम की जगह मंदीप सिंह और क्रिस जोर्डन को टीम में शामिल किया गया है.
किंग्स इलेवन पंजाब प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
सनराइजर्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिये जतीने होंगे सभी मैच
सनराइजर्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिये अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे. लगातार तीन हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को आठ विकेट से मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. डेविड वार्नर की टीम अब प्लेऑफ की उम्मीदों का जीवंत रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सनराइजर्स के लिये पिछले मैच में सकारात्मक पहलू यह रहा कि वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ की नाकामी के बावजूद टीम मनीष पांडे और विजय शंकर के अर्धशतकों की मदद से 155 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. जैसन होल्डर को शामिल करने से सनराइजर्स की गेंदबाजी मजबूत हुई है. वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ 33 रन देकर तीन विकेट लिये.
किंग्स इलेवन की मजबूत बल्लेबाजी
किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी सुरक्षित हाथों में है. कप्तान राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरण अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की फार्म चिंता का विषय है. जिम्मी नीशाम के आने से टीम की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की अगुवाई वाली गेंदबाजी को भी कुछ मजबूती मिली है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरूरत
किंग्स इलेवन और सनराइजर्स की स्थिति एक जैसी है. इन दोनों टीमों के 10 मैचों में आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के कारण आठ टीमों की तालिका में अपने प्रतिद्वंद्वी से एक पायदान आगे पांचवें स्थान पर है. प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिये इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे.
लगातार तीन जीत से से पटरी पर पर लौटी पंजाब की टीम
किंग्स इलेवन पंजाब लगातार तीन जीत से फिर से पटरी पर लौट आयी है. लेकिन आज उसे हैदराबाद से कड़ी टक्कर मिल सकती है. किंग्स इलेवन के लिये टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन पिछले तीन मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. किंग्स इलेवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया तथा केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार में जगह बनाने के लिये विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी.
पंजाब और हैदराबाद के बीच भिड़ंत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में रविवार के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के भिड़ंत होगी. दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए मैदान पर होंगी.