IPL 2020 MI vs CSK : धौनी की टीम के खिलाफ रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ‘हिटमैन’

IPL 2020, MI vs CSK, Mumbai Indians, Rohit Sharma, Press Conference live आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को सत्र के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. रोहित ने सत्र पूर्व ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी की टीम को मजबूत बताया और कहा, टीम को सतर्क रहना होगा.

By Agency | September 17, 2020 6:36 PM
an image

IPL 2020 MI vs CSK : आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को सत्र के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. रोहित ने सत्र पूर्व ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी की टीम को मजबूत बताया और कहा, टीम को सतर्क रहना होगा.

रोहित शर्मा और कोच महिला जयवर्द्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन्नई के खिलाफ अपनी तैयारी को बताया. रोहित ने यह भी बताया कि वो किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. मुंबई के कप्तान हिटमैन ने कहा, मैंने पिछले साल पूरे टूर्नामेंट में पारी शुरू की और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. साथ ही मैंने सभी विकल्प खुले रखे हैं, जो भी टीम चाहती है, वैसा करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा, जब मैं भारत के लिये खेलता हूं, तो मेरी तरह से प्रबंधन को हमेशा यही संदेश होता है कि कोई भी दरवाजे बंद नहीं करो, सारे विकल्प खुले रखो और मैं यहां भी ऐसा ही करूंगा.

भारत के सफेद गेंद की टीम के उप कप्तान को यह भी लगता है कि टीम के नतीजों में परिस्थितियों को सही तरह से पढ़ना काफी अहम भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा, हमारे लिये चुनौती यहां की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की होगी क्योंकि शायद हम में से कोई भी आदी नहीं हैं क्योंकि हमारे ग्रुप के ज्यादातर क्रिकेटर यहां नहीं खेले हैं.

Also Read: IPL 2020 : कप्तानी में धौनी के सामने कहीं नहीं टिकते रोहित शर्मा और विराट कोहली, देखें रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पिच की स्थिति को समझकर ही आपको अपने खेल की योजना बनानी होगी, भले ही यह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. रोहित ने कहा कि टीम का संयुक्त अरब अमीरात में 2014 का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा जिसमें टीम प्ले आफ तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. उन्होंने एशिया कप के दौरान पिचों के व्यवहार की बात की जिसमें टूर्नामेंट के शुरू और अंत में इसका बर्ताव अलग तरह का था.

Also Read: IPL 2020: एमएस धौनी के इस खास रिकॉर्ड पर है रोहित और कोहली की नजर, क्या तोड़ पाएंगे?

उन्हें इस बार भी इसी की उम्मीद है. रोहित ने कहा कि सिर्फ स्पिनर ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को भी रिवर्स स्विंग के रूप में पिचों से काफी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा, कुछ रिवर्स स्विंग भी होगी, हमारे पास अच्छा लाइन अप है. हमारी टीम संतुलित है और हमारे गेंदबाजी आक्रमण में भी वैराइटी है इसलिये हम परिस्थितियों के हिसाब से टीम संयोजन बना सकते हैं.

रोहित को टीम के स्पिनरों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ये सभी खिलाड़ी कृणाल पांड्या, राहुल चाहर, प्रिंस बलवंत राय और अनुकूल रॉय पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा रहे हैं इसलिये हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुरुआती मैच के बारे में उन्होंने कहा कि टीम चुनौती के लिये तैयार है.

Also Read: IPL 2020: दुनिया के 120 देशों में होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण लेकिन पाकिस्तान में नहीं, जानें कारण

उन्होंने कहा, सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. वे आक्रामक प्रदर्शन करेंगे. हममें से किसी ने भी कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है इसलिये हर कोई जीत से शुरुआत करना चाहता है. उन्होंने कहा, हमें दोनों टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद है और हमें सिर्फ यह ध्यान देना होगा कि हमें बतौर टीम क्या करने की जरूरत है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version