IPL 2020, MI vs CSK : यहां देखें, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
IPL 2020, MI vs CSK, MI vs CSK live streaming, IPL 2020 live streaming, IPL 2020 live telecast, MI vs CSK live telecast, CSK vs MI live telecast, CSK vs MI live streaming क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले की शुरुआत अब से कुछ घंटों बाद होने वाली है. क्रिकेट फैन्स जिस पल का बेसब्री से इंजतार कर रहे थे, वो पल अब काफी नजदीक आ चुका है. फैन्स बहुत जल्द चौकों और छक्कों की बरसात देख पाएंगे.
IPL 2020, MI vs CSK : क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले की शुरुआत अब से कुछ घंटों बाद होने वाली है. क्रिकेट फैन्स जिस पल का बेसब्री से इंजतार कर रहे थे, वो पल अब काफी नजदीक आ चुका है. फैन्स बहुत जल्द चौकों और छक्कों की बरसात देख पाएंगे.
आज शाम महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम उद्घाटन मैच में आमने-सामने होंगी. आज के मुकाबले में सभी की नजरें महेंद्र सिंह धौनी पर टिकी होंगी, जो 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. मालूम हो कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार भारत में न होकर संयुक्त अरब अमीरात में की जा रही है.
कोरोना संकट के कारण क्रिकेट के दीवाने स्टेडियम में बैठकर तो इस महामुकाबले का आनंद नहीं ले पाएंगे, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट से जुड़कर आप मैच का भरपूर आनंद ले सकेंगे. आपको यहां हम बताएंगे की आईपीएल के मुकाबले को आप कब-कहां और कैसे देख पाएंगे. आपको इसके लिए क्या करना होगा.
Also Read: IPL 2020 : अनोखे अंदाज में आज से शुरू होगा आईपीएल, धौनी के धुरंधरों में दिखेगा फाइनल की हार का असर, भिड़ेंगे चेन्नई और मुंबई के शेर
भारत में आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं
आईपीएल टी 20 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैचों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजनी, होस्टार पर भी देखा जा सकता है. फर्स्टपोस्टविल भी सभी मैचों का लाइव-ब्लॉगिंग करेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो भी आईपीएल 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.
मैच का समय
भारतीय समयानुसार मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे टॉस होगा.
मुंबई ने 4 बार तो चेन्नई ने तीन बार खिताब पर किया कब्जा
आईपीएल के पिछले 12 साल के इतिहास पर अगर नजर डालें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उसने सर्वाधिक चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीता है. वहीं महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया.
Also Read: मैदान पर लौट रहे हैं धौनी, टि्वटर पर हुआ धमाकेदार स्वागत
टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धौनी (कप्तान), एन जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा, एम विजय, जोश हेजलवुड, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर , मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कुरेन, मोनू कुमार, शेन वॉटसन, साई किशोर.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रित बुमराह, मिशेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह और दिग्विजय सिंह. पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, अनुकुल रॉय, नाथन कूल्टर-नाइल, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे.
ये आठ टीमें ले रही आईपीएल 2020 में हिस्सा
आईपीएल 2020 में आठ फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स XI पंजाब (KXIP), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) , राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra