लाइव अपडेट
मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया
मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 5 विकेट से मात दे दी. दिल्ली के 163 रन के दिये गये लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डि कॉक ने 53 रन की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 53 रन बनाये. इन दोनों बल्लेबाजों ने ही मिलकर 100 रन से ज्यादा टीम के लिए जोड़ दिये.
दिल्ली की शानदार जीत
मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (53) और सूर्य कुमार यादव (53) के अर्धशतकों की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के दिलचस्प मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को दो गेंद रहते पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 162 रन बनाये .
ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट, मुंबई का पांचवा विकेट गिरा
मुंबई का चौथा विकेट डाउन, हार्दिक पांड्या जीरो पर आउट
हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 बॉल खेल पाये और जीरो पर आउट हो गये.
सूर्यकुमार यादव 53 रन बनाकर आउट, मुंबई का तीसरा विकेट गिरा
मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, क्विंटन डि कॉक 53 रन बनाकर आउट
दिल्ली के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई, पहला विकेट गिरा
दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज पांच रन बनाकर आउट हो गये.
गब्बर ने जमाया नाबाद अर्धशतक
मुंबई के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाये और आखिर तक आउट नहीं हुए. धवन के साथ अक्षर पटेल 9 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. धवन के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाये.
धवन-अय्यर की विस्फोटक पारी, दिल्ली ने मुंबई को दिया 163 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2020 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. शिखर धवन की नाबाद अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोट पारी के दम पर दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 162 रन बनाया.
दिल्ली को चौथा झटका, स्टोइनिस 13 बनाकर रन आउट
दिल्ली की टीम को 17वें ओवर में चौथा झटका लगा. स्टोइनिस 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर रन आउट हुए. स्टोइनिस को सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर ने रन आउट किया.
दिल्ली को तीसरा झटका, अय्यर 42 रन पर आउट
दिल्ली को 15वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. कप्तान श्रेयस अय्यर 33 गेंदों में 5 चौके की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को क्रुणाल पांड्या ने बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये.
8 ओवर में दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 61 रन
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट पर 61 रन है. इस समय कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर जमे हुए हैं.
दिल्ली को दूसरा झटका, रहाणे 15 रन पर आउट
दिल्ली को दूसरा झटका पांचवें ओवर में लगा. रहाणे को क्रुणाल पांड्या ने पग बाधा आउट किया. रहाणे ने 15 गेंदों में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाया.
दिल्ली की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ 4 रन पर आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की तीसरी गेंद में पृथ्वी शॉ 4 रन पर आउट हुए. पृथ्वी शॉ को 4 रन पर बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. पृथ्वी शॉ ने 3 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका लगाया.
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), एलेक्स केरी (w), मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे
मुंबई इंडियंस का प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच आज पहली भिड़ंत है. मुंबई और दिल्ली के बीच आज नंबर वन के लिए जंग होगी.
आईपीएल में मुंबई-दिल्ली के बीच बराबरी का मुकाबला
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 मैच हुए हैं, जिसमें बराबरी का टक्कर हुआ है. दोनों टीमों ने अब तक 12-12 मैच जीते हैं.
इन्हीं खिलाड़ियों में चुना जाएगा प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.
अबुधाबी में कांटे की टक्कर, 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं
अबुधाबी के बड़े मैदान पर 170 का स्कोर अच्छा कहा जायेगा लेकिन मुंबई और दिल्ली के बल्लेबाजों को देखते हुए 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं है.
रबादा और नोर्जे के फॉर्म से दिल्ली मजबूत
दिल्ली के पास कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे के रूप में फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी प्रभावी स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. चोटिल अमित मिश्रा की कमी अक्षर पटेल ने पूरी कर दी है.
मुंबई के पास हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे हरफनमौला, जो पलट सकते हैं मैच का पासा
मुंबई के पास हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे हरफनमौला हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. कृणाल पांड्या भी अच्छे फॉर्म में हैं.
शिमरोन हेटमायेर के फार्म में लौटने से दिल्ली खुश
दिल्ली के लिये अच्छी बात शिमरोन हेटमायेर का फार्म में लौटना रही जिन्होंने रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान श्रेयस अय्यर खुद जबर्दस्त फार्म में है और देखना होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने वह कैसी कप्तानी करते हैं.
बुमराह और बोल्ट के सामने पंत और शॉ की अग्निपरीक्षा
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बोल्ट के सामने आज पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की अग्निपरीक्षा होगी. बुमराह और बोल्ट अच्छे फॉर्म में हैं, तो पंत और शॉ ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
शिखर धवन का फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता की बात
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन का फॉर्म बेहद चिंता की बात है. शिखर धवन अब तक दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हुए हैं. कई मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल सके हैु इस बड़े मुकाबले में उनसे ऐसी उम्मीद होगी.
मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाजी में पलड़ा भारी
दिल्ली पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा तेज गेंदबाजी के कारण भारी है. मुंबई इंडियंस का जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के पास बरसों का अनुभव है और वे निर्णायक साबित हो सकते हैं.
मुंबई और दिल्ली के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में
मुंबई और दिल्ली का बल्लेबाजी शीर्ष क्रम जबरदस्त है और मध्यक्रम बेहद मजबूत. इसके साथ ही दोनों के पास धारदार गेंदबाजी आक्रमण है.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच भिड़ंत
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को आमने सामने होंगी.
Posted By - Arbind Kumar Mishra