IPL 2020, MI vs KXIP : पंजाब ने सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IPL 2020 Live Score, Live Streaming, MI vs KXIP Live Cricket Score, Mumbai Indians vs Kings xi punjab, 36th Match, Live Cricket Score, Commentary आईपीएल 2020 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया. मुंबई ने दूसरे सुपर ओवर में पंजाब के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने केवल 4 गेंदों में ही 15 रन बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाया था, जवाब में पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी. इस तरह से मैच टाई पर खत्म हुआ. फिर पहला सुपर ओवर हुआ, जिसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला. फिर आईपीएल इतिहास में पहले बार एक मुकाबले में दो सुपर ओवर फेंके गये. जिमें पंजाब ने जीत दर्ज की.
मुख्य बातें
IPL 2020 Live Score, Live Streaming, MI vs KXIP Live Cricket Score, Mumbai Indians vs Kings xi punjab, 36th Match, Live Cricket Score, Commentary आईपीएल 2020 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया. मुंबई ने दूसरे सुपर ओवर में पंजाब के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने केवल 4 गेंदों में ही 15 रन बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाया था, जवाब में पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी. इस तरह से मैच टाई पर खत्म हुआ. फिर पहला सुपर ओवर हुआ, जिसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला. फिर आईपीएल इतिहास में पहले बार एक मुकाबले में दो सुपर ओवर फेंके गये. जिमें पंजाब ने जीत दर्ज की.
लाइव अपडेट
पंजाब का दूसरा सुपर ओवर, मुंबई को हराया
पंजाब की ओर से दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल आये. वहीं गेंदबाजी में मुंबई की ओर से बोल्ट आये.
पहली गेंद - पहली गेंद पर गेल ने जमाया छक्का.
दूसरी गेंद - गेल ने एक रन बनाया.
तीसरी गेंद - मयंक अग्रवाल ने चौका जमाया और स्कोर बराबरी पर लाया.
चौथी गेंद - मयंक अग्रवाल ने चौका जड़कर पंजाब को सुपर जीत दिलायी.
मुंबई का दूसरा सुपर ओवर, पंजाब को दिया जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य
मुंबई की ओर से दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या और पोलार्ड उतरे. पंजाब की ओर से गेंदबाजी में जॉर्डन आये. मुंबई ने पंजाब के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य रखा.
पहली गेंद - पोलार्ड ने एक रन बनाया.
दूसरी गेंद - जॉर्डन ने वाइड गेंद फेंकी, फिर पांड्या ने एक रन बनाये.
तीसरी गेंद - पोलार्ड ने चौका जमाया.
चौथी गेंद - जॉर्डन ने एक और वाइड गेंद डाला. पोलार्ड ने एक रन बनाया. इस गेंद पर पांड्या रन आउट हुए.
पांचवीं गेंद - पोलार्ड ने कोई रन नहीं बनाया.
6ठी गेंद - पोलार्ड ने दो रन बनाये.
पहले सुपर ओवर में भी पंजाब और मुंबई का स्कोर बराबर, एक और सुपर ओवर के लिए जाएगा मैच
पहले सुपर ओवर में भी पंजाब और मुंबई का स्कोर बराबरी पर खत्म हुआ. पंजाब ने मुंबई के सामने जीत के लिए 6 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन मुंबई की टीम केवल 5 रन ही बना पायी.
मुंबई का पहला सुपर ओवर
सुपर ओवर में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी के लिए आये रोहित शर्मा और डी कॉक आये. जबकि गेंदबाजी में पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी.
पहली गेंद - शमी की पहली गेंद पर डी कॉक ने एक रन बनाया.
दूसरी गेंद - रोहित शर्मा ने एक रन बनाये.
तीसरी गेंद - डी कॉक ने एक रन बनाये.
चौथी गेंद - शमी के इस गेंद पर रोहित शर्मा कोई रन नहीं बना पाये.
पांचवीं गेंद - रोहित शर्मा ने एक रन बनाया.
6ठी गेंद - इस गेंद पर एक रन बना और डी कॉक रन आउट हुए.
पहले सुपर ओवर में पंजाब ने मुंबई को दिया 6 रन का लक्ष्य
सुपर ओवर में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, पूरन और राहुल जोड़ी मैदान पर उतरी. गेंदबाजी में बुमराह आये.
पहली गेंद - केएल राहुल ने एक रन बनाया.
दूसरी गेंद - बुमराह ने पूरन को आउट किया.
तीसरी गेंद - राहुल ने एक रन बनाया.
चौथी गेंद - हुड्डा ने एक रन बनाया.
पांचवीं गेंद - केएल राहुल ने दो रन बनाये.
6ठी गेंद - केएल राहुल को बुमराह ने आउट किया.
मुंबई और पंजाब का मैच टाई, फैसला सुपर ओवर से
आईपीएल 2020 के 36वें मैच में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई और पंजाब का मैच टाई पर खत्म हुआ है. मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा. रविवार के दोनों मैच सुपर ओवर तक पहुंचा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाया था, जवाब में पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी. इस तरह से मैच टाई पर खत्म हुआ. आखिरी गेंद पर पंजाब को दो रन चाहिए थे, लेकिन दो रन लेने की कोशिश में जॉर्डन रन आउट हो गये.
पंजाब को चौथा झटका, मैक्सवेल शून्य पर आउट
बुमराह और राहुल चाहर की घातक गेंदबाजी से पंजाब की टीम को चौथा झटका लगा है. मुंबई के लिए खतरा बनते जा रहे पूरन को बुमराह ने 24 रन पर चलता किया, फिर चाहर ने मैक्सवेल को शून्य पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. पूरन ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और दो छक्के जमाये.
पंजाब को दूसरा झटका, क्रिस गेल 24 रन पर आउट
पंजाब की टीम को दूसरा झटका गेल के रूप में लगा है. गेल को राहुल चाहर ने बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया. गेल ने 1 चौके और दो छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 24 रन बनाये.
पंजाब को पहला झटका, मयंक 11 रन पर आउट
पंजाब की टीम को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा. बुमराह ने मयंक अग्रवाल को 11 रन पर बोल्ड किया. बुमराह ने अपना पहला ओवर में एक भी रन नहीं दिये और मयंक का विकेट भी चटकाया. पंजाब का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट पर 40 रन है.
शमी और अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी
पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी और अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की. शमी और अर्शदीप ने दो-दो विकेट चटकाये. जॉर्डन और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिये. पंजाब के गेंदबाजों ने 15 ओवर तक मुंबई को रनों के लिए तरसा दिया था. डी कॉक को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन आखिरी के 5 ओवर में नाइल और पोलार्ड ने पंजाब के गेंदबाजों की रंगत ही बिगाड़ दी.
नाथन कूल्टर नाइल और पोलार्ड की तूफानी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5 ओवर में अंदर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन आउट होकर पवेलियन लौट गये. लेकिन डी कॉक की अर्धशकीय पारी ने टीम को मजबूती दी. लेकिन आखिरी कुछ ओवर में पोलार्ड और नाइल ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पोलार्ड 12 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे. उनका साथ दे रहे नाइल ने भी 12 गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद 24 रन बनाये. 7वें विकेट के लिए दोनों के बीच 21 गेंदों में 57 रनों की नाबाद साझेदारी निभायी.
मुंबई ने पंजाब को दिया 177 रन का लक्ष्य
मुंबई ने टॉस जीत लिया है. डीकॉक के विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाया. डी कॉक ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 53 रन बनाये.
मुंबई को 6ठा झटका, डी कॉक अर्धशतक बनाकर आउट
मुंबई की टीम को 17वें ओवर में डी कॉक के रूप में 6ठा झटका लगा है. डी कॉक को जोर्डन ने आउट किया. आउट होने से पहले डी कॉक ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 53 रन बनाये.
मुंबई को 5वां झटका, हार्दिक पांड्या 8 रन पर आउट
मुंबई इंडियंस को 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा. पांड्या 1 छक्के की मदद से 4 गेंदों में 8 रन बना पाये और मोहम्मद शमी के शिकार हुए.
मुंबई की बेहद खराब शुरुआत, टॉप के तीन बल्लेबाज आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 5 ओवर के अंदर ही टॉप के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये. रोहित शर्मा अर्शदीप की गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव को शमी ने शून्य पर आउट किया. फिर ईशान किशन को अर्शदीप ने ही आउट किया. ईशान ने 7 रन बनाया.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
किंग्स इलेवन पंजाब प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
मुंबई ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम पिछले मुकाबले में गेल के तूफान से धमाकेदार जीत दर्ज की थी, लेकिन आज उसे चार बार की चैंपियन टीम से जबरदस्त चुनौती मिलेगी.
पंजाब की सबसे बड़ी परेशानी उसकी गेंदबाजी
पंजाब की परेशानी उसकी गेंदबाजी है. मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. उसकी टीम कई विकल्प आजमाने के बावजूद सही संतुलन भी स्थापित नहीं कर पायी है.
गेल ने पंजाब पर फूंकी जान
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल की वापसी से टीम का उत्साह बढ़ा है. गेल ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके 45 गेंदों पर 53 रन बनाये जिसमें पांच छक्के शामिल हैं. इससे पंजाब विराट कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने में सफल रहा था. ऐसे में गेल तथा बुमराह और बोल्ट के बीच द्वंद्व देखने लायक होगा. राहुल और अग्रवाल इन दोनों तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम करके गेल के लिये अच्छा मंच तैयार कर सकते हैं.
राहुल और मयंक की विस्फोट बल्लेबाजी के बादजूद पंजाब अंक तालिका में सबसे लास्ट में
दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों कप्तान केएल राहुल (387 रन) और मयंक अग्रवाल (337 रन) के बावजूद अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. पंजाब की समस्या यह है जब उसके बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज नहीं चलते.
मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शानदार फॉर्म में
मुंबई अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की चुनौती से आसानी से पार पा रहा है. पिछले मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (251 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक (269 रन) अच्छी लय में है जबकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (243 रन) और इशान किशन (186 रन) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अभी आईपीएल की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी के रूप में सामने आये हैं. उन्होंने आठ मैचों में 12-12 विकेट लिये हैं. स्पिन विभाग में युवा राहुल चाहर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है.
एक जीत और प्लेऑफ के बेहद करीब होगी मुंबई और एक हार से पंजाब दौड़ से बाहर
पंजाब की टीम के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला है. वहीं मुंबई की टीम केवल एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा, जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है.
‘गेल तूफान' से उत्साहित पंजाब
मुंबई इंडियन्स लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है.
मुंबई और पंजाब की के बीच महामुकाबला
आईपीएल 2020 के 36वें मैच में अब से कुछ देर बाद मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब की टीम पिछले मुकाबले में गेल के तूफान से धमाकेदार जीत दर्ज की थी, लेकिन आज उसे चार बार की चैंपियन टीम से जबरदस्त चुनौती मिलेगी.