IPL 2020: पहले क्वालीफायर में भिड़ेंगे मुंबई और दिल्ली, श्रेयस अय्यर ने कहा- हम जीत जायेंगे

अबुधाबी : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अपनी टीम की लगातार चार हार के बाद शानदार वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनको विश्वास है कि पहले क्वालीफायर में वह मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Munbai Indians) को हराने में सफल रहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) पर छह विकेट की आसान जीत से शीर्ष दो में जगह बनायी.

By Agency | November 3, 2020 12:00 PM
an image

अबुधाबी : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अपनी टीम की लगातार चार हार के बाद शानदार वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनको विश्वास है कि पहले क्वालीफायर में वह मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Munbai Indians) को हराने में सफल रहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) पर छह विकेट की आसान जीत से शीर्ष दो में जगह बनायी.

फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब गुरुवार को मुंबई को हराना होगा. अय्यर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुंबई इंडियंस सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि हमारे पास भी निर्भीक और बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम है.’

उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. वे इस तरह (फाइनल्स) के चरण में खेलने के बेहद अनुभवी है लेकिन मैच के दिन जिस टीम का दृष्टिकोण बेहतर रहता है और जो अच्छा प्रदर्शन करती है वह आगे बढ़ने में सफल रहेगी.’

Also Read: IPL 2020: प्लेऑफ में हैदराबाद पहुंचेगी या कोलकाता को मिलेगा मौका, आज के मुकाबले में होगा तय
अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उत्साहित है अय्यर

अय्यर ने कहा कि मुंबई के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले में सहजता से दबाव का सामना करना महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें दबाव की परिस्थितियों में चीजों को जटिल नहीं बल्कि सरल बनाये रखना होगा. हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे, यह वास्तव में अच्छी जीत रही और इससे हमारा काफी मनोबल बढ़ेगा. लगातार चार हार के बाद यह जीत हमारे लिए आवश्यक थी. मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं.’

इस बीच बेंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कहा कि शिखर धवन का विकेट हासिल करना विशेष था. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से पहले अभ्यास शिविर से मुझे मदद मिली. आईपीएल में पहला विकेट और वह भी शिखर धवन का, यह विशेष है. यह अच्छा है कि हमारा नेट रन रेट बेहतर रहा और हम हार के बावजूद आगे बढ़ने में सफल रहे.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Exit mobile version