IPL 2020 : गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को स्वीकार किया कि श्रीलंकाई महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी काफी खलेगी जिन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला किया है.
आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 37 साल के मलिंगा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. उन्होंने 170 विकेट हासिल किये हैं और चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये यह करारा झटका है.
मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को यहां सत्र के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. रोहित ने सत्र पूर्व ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे नहीं लगता कि उनके स्थान को भरना आसान होगा. वह मुंबई के लिये मैच विजेता रहे हैं. मैं यह कई बार कह चुका हूं, जब भी हम खुद को मुश्किल में पाते तो मलिंगा हमेशा हमें इससे बाहर निकालते.
रोहित ने कहा कि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम को उनकी काफी कमी खलेगी और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, उनके अनुभव की कमी खलेगी, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिये जो किया है, वह अविश्वसनीय है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस साल टीम का हिस्सा नहीं हैं.
रोहित ने कहा, हमारे पास जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम मलिंगा की जगह इन्हें खिलायेंगे. लेकिन जाहिर सी बात है कि मलिंगा ने मुंबई के लिये जो कुछ किया है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती. अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह पारी का आगाज करना जारी रखेंगे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra