6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 Points Table : प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर, हैदराबाद सबसे फिसड्डी, धौनी की टीम का ऐसा है हाल

IPL 2020, Points Table, KL Rahul, Orange Cap, Mohammad shami, Purple Cap आईपीएल 2020 का मुकाबला यूएई में चल रहा है. अब तक कुल 10 मैच हो चुके हैं. जिसमें कई रिकॉर्ड बनें हैं, तो कई रिकॉर्ड टूटे हैं. प्वाइंट टेबल में कई बड़े बदलाव आये हैं. टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है. आज आपको आईपीएल 2020 के बारे में वो सारी जानकारी देने वाले हैं, जिसे आप जानना चाहते हैं.

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 का मुकाबला यूएई में चल रहा है. अब तक कुल 10 मैच हो चुके हैं. जिसमें कई रिकॉर्ड बनें हैं, तो कई रिकॉर्ड टूटे हैं. प्वाइंट टेबल में कई बड़े बदलाव आये हैं. टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है. आज आपको आईपीएल 2020 के बारे में वो सारी जानकारी देने वाले हैं, जिसे आप जानना चाहते हैं.

किसके पास है ऑरेंज कैप

आईपीएल में इस समय सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल ने अब तक 3 मैचों की तीन पारियों में 111 के औसत से 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 222 रन बना लिये हैं. इस समय ऑरेंज कैप केएल राहुल के पास है. हालांकि उन्हें पंजाब के ही मयंक अग्रवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है. मयंक के इस समय 3 मैचों की तीन पारियों में कुल 221 रन हैं. मयंक ने भी अब तक एक शतक और एक अर्धशतक बनाये हैं.

किसके पास है पर्पल कैप

आईपीएल 2020 का पर्पल कैप इस समय किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है. शमी ने अब तक 3 मैचों की 4 परियों में कुल 7 विकेट लिये हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन पर तीन विकेट है. सबसे अधिक विकेट लेने वालों में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के रबादा हैं. रबादा ने अब तक कुल 5 विकेट लिये हैं.

सबसे अधिक छक्के और चौके

आईपीएल 2020 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन हैं. सैमसन ने अब तक कुल 16 छक्के जमाये हैं. दूसरे नंबर मयंक अग्रवाल हैं, जिसने 11 छक्के जमाये हैं. वहीं केएल राहुल अब सबसे अधिक चौका लगाने वाले खिलाड‍़ी है. राहुल के बल्ले से अब तक कुल 23 चौके लगे हैं. दूसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल हैं, जिसने कुल 21 चौके अब तक लगाये हैं. अब तक आईपीएल में कुल 153 छक्के लगे हैं.

प्वाइंट टेबल पर एक नजर

8 टीमें Team मैच खेले जीते हारे मैच ड्रा प्वाइंट अबतक नेट रन रेट
दिल्ली Delhi Capitals 2 2 0 0 4 1.1
राजस्थान Rajasthan Royals 2 2 0 0 4 0.615
बेंगलुरु Royal Challengers Bangalore 3 2 1 0 4 -1.45
पंजाब Kings XI Punjab 3 1 2 0 2 1.498
मुंबई Mumbai Indians 3 1 2 0 2 0.654
कोलकाता Kolkata Knight Riders 2 1 1 0 2 -0.767
चेन्नई Chennai Super Kings 3 1 2 0 2 -0.84
हैदराबाद Sunrisers Hyderabad 2 0 2 0 0 -0.73

आईपीएल 2020 में चौकों और छक्कों की बरसात

आईपीएल 2020 में अब तक कुल 153 छक्के और 269 चौके लग चुके हैं.

आईपीएल 2020 में सबसे अधिक चौके-छक्के पंजाब की टीम ने लगाये हैं

आईपीएल 2020 में अब तक पंजाब की ओर से सबसे अधिक चौके और छक्के लगे हैं. पंजाब के खिलाड़ियों ने 53 चौके और 24 छक्के लगाये हैं. चेन्नई की टीम ने 37 चौके और 22 छक्के लगाये हैं. दिल्ली की ओर से 33 चौके और 8 छक्के लगे हैं. कोलकाता की टीम ने 27 चौके और 11 छक्के लगाये हैं. मुंबई की टीम की ओर से अब तक 34 चौके और 29 छक्के लगे हैं. राजस्थान की टीम ने अब तक 23 चौके और 35 छक्के जमाये हैं. बेंगलुरु की टीम ने 40 चौके औश्र 17 छक्के लगाये हैं. जबकि हैदराबाद की टीम की ओर से अब तक 22 चौके और केवल 7 छक्के लगे हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें