नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 में अब से कुछ देर बाद विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी. दोनों टीमों के बीच आज नंबर वन की जंग होगी. आज जीतने वाली टीम प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर कब्जा करेगी. अब तक दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं और दोनों के बराबर 6 अंक भी हैं. वैसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है.
इस बार का आईपीएल मैच भले ही यूएई में हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इसके रोमांच में कोई भी कमी नहीं आयी है. घर बैठे लोग आईपीएल का मजा ले रहे हैं. कई लोग तो अपनी भी टीम तैयार कर रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं. आज के मैच में आप अगर प्लेइंग इलेवन सेट करने वाले हैं, तो आप इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं.
विराट कोहली – विराट कोहली आईपीएल 2020 में कुछ खास फॉर्म में नहीं थे, लेकिन पिछले मैच में उनका फॉर्म वापस आ चुका है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी. विराट ने 53 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जमाये थे. 4 मैचों में कोहली ने 90 रन बनाये हैं.
एबी डिविलियर्स – बेंगलुरु की ओर से एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 4 मैच में उन्होंने 146 रन बनाये हैं. जिसमें 13 चौके और 7 छक्के अब तक लगाये हैं.
आरोन फिंच – आरोन फिंच भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 4 मैचों में उन्होंने 109 रन बनाये हैं.
देवदत्त पडिक्कल – पडिक्कल सबसे शानदार फॉर्म में हैं. अब तक 4 मैचों में उन्होंने 174 रन बनाये हैं. सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में 6ठे स्थान पर मौजूद हैं. अब तक उन्होंने 19 चौके और 3 छक्के लगाये हैं
युजवेंद्र चहल – गेंदबाजी में चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक 4 मैच में चहल ने 8 विकेट लिये हैं. आईपीएल 2020 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में चहल टॉप पर हैं.
शिवम दूबे – शिवम दूबे ने शानदार प्रदर्शन किया है. 4 मैचों में उन्होंने 4 विकेट भी लिये और 46 रन भी बनाये हैं.
श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयष अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. अब तक 4 मैचों में उन्होंने 170 रन बनाये हैं.
शिखर धवन – धवन का प्रदर्शन उनका खास नहीं रहा है. हालांकि पिछले मैच में उन्होंने शानदार शॉट लगाये थे. 4 मैचों में धवन ने अब तक 95 रन बनाये हैं.
पृथ्वी शॉ – पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक 4 मैचों में उन्होंने 137 रन बनाये हैं.
कागिसो रबाडा – दिल्ली की ओर से रबादा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अब तक 4 मैचों में उन्होंने 8 विकेट चटकाये हैं और 15 रन भी बनाये हैं.
ऋषभ पंत – ऋषभ पंत ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. 4 मैचों में उन्होंने अब तक 134 रन बनाये हैं.
मार्कस स्टोइनिस – स्टोइनिस दिल्ली के शानदार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक खेले गये चारों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसमें 3 विकेट लिये हैं और 70 रन भी बनाये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra