22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, RCB vs KKR : डिविलियर्स का धमाका, आरसीबी ने केकेआर को 82 रन से हराया, प्वाइंट टेबल पर लंबी छलांग

IPL 2020, RCB vs KKR, AB de Villiers, Royal Challengers Bangalore, Kolkata Knight Riders, point table : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी.

RCB vs KKR : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने (RCB) ने डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 7.4 ओवर में नाबाद 100 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच भी आरसीबी के लिये पिछले खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने 47 रन (37 गेंद में चार चौके और एक छक्का) बनाने के साथ देवदत्त पडिक्कल (32) के साथ पहले विकेट के लिये 7.4 ओवर में 67 रन की भागीदारी की.

आरसीबी इस जीत से सात मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक की टीम के इतने ही मैचों में आठ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर खिसक गयी. कोहली ने केकेआर पर दबाव बनाने के लिये स्पिनरों का सही समय पर इस्तेमाल किया. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट जबकि युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं क्रिस मौरिस ने दो जबकि नवदीप सैनी, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट हासिल किया.

Also Read: Google ने अनुष्का शर्मा को बता दिया राशिद खान की पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी स्टार खिलाड़ी डिविलियर्स ने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े. पिछले मैचों में अच्छा नहीं कर पाने के बाद वह भी बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब थे और उन्होंने क्रीज पर आते ही अपने तेवर दिखा दिये. उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली के साथ उन्होंने 46 गेंद में से 33 गेंद का सामना किया. इससे टीम ने अंतिम पांच ओवर में 83 रन जोड़े.

केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (चार ओवर में 36 रन) ने तीन ओवर में केवल 17 रन दिये थे लेकिन उनके चौथे और टीम के 16वें ओवर में डिविलियर्स ने लगातार गेंदों को दो गगनदायी छक्कों के लिये भेजने के बाद एक चौका जड़ा जिससे 18 रन जुड़े. डिविलियर्स की धमाल पारी की शुरुआत यहीं से हुई. अब 16वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 129 रन था.

Also Read: IPL 2020, RCB vs KKR : संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत के बाद सुनील नारायण प्लेइंग इलेवन से बाहर

डिविलियर्स ने पैट कमिंस के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौके से 19 रन बटोरे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 52 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी करने वाले कोहली ने भी डिविलियर्स को ज्यादा गेंद खेलने दीं और दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभाते रहे, उन्होंने 28 गेंद खेली जिसमें केवल एक चौका शामिल था. मैच के दौरान केकेआर की क्षेत्ररक्षण चूक का फायदा भी आरसीबी को मिला जिसने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाये 47 रन बना लिये.

आरसीबी ने पहला विकेट पडिक्कल के रूप में खोया जो आंद्रे रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गये. फिंच अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन अर्धशतक से महज तीन रन पहले वह 13वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की यार्कर पर बोल्ड हो गये जिसके बाद डिविलयर्स ने कमाल की पारी खेली. इसके बाद केकेआर ने पॉवरप्ले में सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन का विकेट ही गंवाया था जिन्हें नवदीप सैनी ने बोल्ड किया. पर उनके जोड़ीदार शुभमन गिल (34 रन) का रन आउट होना टीम के लिये नुकसानदायक रहा. वह अच्छी लय में थे, पर विकेटकीपर डिविलियर्स ने शानदार तरीके से उन्हें रन आउट किया. हालांकि फिंच ने इससे पहले गिल का कैच छोड़ा भी था.

गिल से पहले नीतिश राणा (09) सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए थे. इससे टीम ने 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. अब टीम को किसी बल्लेबाज के टिककर खेलने की जरूरत थी, लेकिन कप्तान कार्तिक दो गेंद खेलने के बाद 11वें ओवर में चहल की गेंद पर बोल्ड हो गये, हालांकि वह स्पिन को बखूबी खेलते हैं लेकिन दबाव का असर उन पर दिखा. इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान इयोन मोर्गन अगले ओवर में सुंदर की गेंद का शिकार हुए और उनकी गिल्लियां बिखर गयीं.

आंद्रे रसेल (10 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 16 रन) ने रंग में आना शुरू ही किया था, उन्होंने 14वें ओवर में इसुरू उडाना पर एक छक्का और दो चौके लगाये लेकिन पांचवीं गेंद पर बड़ा शाट लगाने के प्रयास में एक्सट्रा कवर पर मोहम्मद सिराज को कैच दे बैठे. पैट कमिंस भी चलते बने. केकेआर का 16वें ओवर में स्कोर सात विकेट पर 95 रन था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें