IPL 2020: रोहित शर्मा ने तोड़ दिया धौनी का यह रिकॉर्ड, अब निशाने पर ये दो खिलाड़ी

मुंबई इंडियन्स (mumbai indians) ने इंडियन प्रीमियर (ipl 2020) लीग के एक मैच में बुधवार को यहां कोलकाता नाइराइडर्स (kolkata knight rider) को 49 रन से हराया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 195 रन बनाये. इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पायी. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पहली जीत दर्ज करने पर राहत की सांस ली और साथ ही वह छह महीने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय बिताकर भी खुश दिखे. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्याद मैन ऑफ द मैच के मामले में महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 11:03 AM
an image

मुंबई इंडियन्स (mumbai indians) ने इंडियन प्रीमियर (ipl 2020) लीग के एक मैच में बुधवार को यहां कोलकाता नाइराइडर्स (kolkata knight rider) को 49 रन से हराया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 195 रन बनाये. इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पायी. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पहली जीत दर्ज करने पर राहत की सांस ली और साथ ही वह छह महीने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय बिताकर भी खुश दिखे. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्याद मैन ऑफ द मैच के मामले में महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया.

रोहित ने पुल शॉट का अच्छा प्रदर्शन करके 80 रन बनाये जिससे मुंबई पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 195 रन बनाने में सफल रहा. इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाया. रोहित ने मुंबई की 49 रन से जीत के बाद कहा, मैंने पुल शॉट खेलने का अच्छा अभ्यास किया था. मेरे सभी शॉट बहुत अच्छे थे इसलिए यह नहीं कह सकता कि मेरा कौन सा शॉट सबसे अच्छा था. मैंने पिछले छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी और मैं क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता था. पहले मैच में मैं अच्छा नहीं खेल पाया लेकिन खुशी है कि आज मैंने ऐसा किया.

मुंबई की यूएई में यह छह मैचों में पहली जीत है. इससे पहले वह 2014 में अपने पांचों मैच गंवा बैठा था जबकि इस सत्र में वह पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गया था. मैन आफ द मैच रोहित ने कहा, जिस टीम ने 2014 में यहां पांच मैच गंवाये थे उसके केवल दो खिलाड़ी (असल में तीन –रोहित, कीरेन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह) वर्तमान टीम में हैं. हमने आज अपनी रणनीति पर अमल करने पर ध्यान दिया. विकेट अच्छा था और ओस भी पड़ रही थी. मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में सुधार की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कि परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना भी आसान नहीं था. कार्तिक ने कहा, मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार की जरूरत है. ईमानदारी से कहूं तो आज हम लय में नहीं थे. मैं इसका बहुत अधिक विश्लेषण नहीं करना चाहता हूं. खिलाड़ी जानते हैं कि वे कहां बेहतर कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, हमारे दो खिलाड़ियों (पैट) कमिन्स और (इयोन) मोर्गन ने बुधवार को ही अपना कोरेंटिन पूरा किया था. यहां की गर्मी में खेलना और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं है.

रोहित ने तोडा धौनी का रिकार्ड : रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्याद मैन ऑफ द मैच के मामले में महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल में रोहित को 18वीं बार मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इतनी बार ये अवॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ है. इससे पहले धौनी 17 बार मैन ऑफ द मैच बने थे. अब रोहित ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है. वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच की बात की जाए तो इस रिकॉर्ड पर क्रिस गेल का कब्जा अभी भी बरकरार है. 21 बार उन्होंने ये अवॉर्ड जीता है. इसके बाद एबी डिविलियर्स की बारी आती है. उनके नाम 20 मैन ऑफ द मैच हैं. तीसरे नंबर पर अब रोहित शर्मा ने कब्जा कर लिया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version