24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : धौनी ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, सड़क पर जा गिरी गेंद

Ipl 2020, Rr vs csk, Ms dhoni, hat-trick sixes, ipl news इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के चौथे मैच में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हरा दिया. शारजाह में खेले गये मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी हुई. मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगे. लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने बाजी मार ली. लेकिन चेन्नई की करारी हार में भी धौनी की बल्लेबाजी की खूब चर्चा हो रही है.

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के चौथे मैच में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हरा दिया. शारजाह में खेले गये मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी हुई. मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगे. लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने बाजी मार ली. लेकिन चेन्नई की करारी हार में भी धौनी की बल्लेबाजी की खूब चर्चा हो रही है.

धौनी ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. जिस समय धौनी बल्लेबाजी के लिए आये उस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हार के कगार पर पहुंच चुकी थी. हालांकि धौनी ने शुरुआत धीमी बल्लेबाजी से ही, लेकिन उन्होंने आखिरी तीन गेंदों में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबका भरपूर मनोरंजन कराया.

Also Read: IPL 2020 : दो गेंदों पर 4 छक्के, आईपीएल में बना अनोखा रिकॉर्ड, जानें कैसे हुआ संभव

आईपीएल 2020 के चौके मैच में चेन्नई के कप्तान धौनी ने 17 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई. आखिरी ओवर में धौनी ने टॉम कर्रन के खिलाफ 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़े. उसमें एक छक्का धौनी ने इतना लंबा मारा कि गेंद सड़क पर जा गिरी. बताया जा रहा है सड़क पर ये गेंद एक फैन को मिल गई और उसने गेंद को अपने पास रख लिया.

Also Read: जब सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी देख सोच में पड़ गये धौनी, अंपायर से हुए नाराज !

धौनी की धुआंधार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि चेन्नई की हार के लिए एक बार फिर धौनी को ट्रोल किया जा रहा है. राजस्थान के खिलाफ हार के लिए धौनी को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी धौनी की खूब आलोचना की और कहा कि उन्हें 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आना चाहिए था.

गंभीर ने कहा, जब टीम को तेज रन की जरूरत थी, उस समय धौनी एक अच्छे लीडरशिप का परिचय नहीं दिखाया. गंभीर के अलावे भी क्रिकेट फैन्स भी धौनी के फैसले से नाराज दिख रहे हैं. गौरतलब है कि धौनी ने टॉस जीतकर राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान की टीम ने चेन्नई के सामने 2016 रन का लक्ष्य रखा, जवाब में चेन्नई की टीम केवल 200 रन ही बना पायी. मंगलवार को खेले गये मैच में धौनी सैम कुरेन को फिर एक बार बल्लेबाजी में ऊपर भेजा और खुद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें