जब निकोलस पूरन बने ‘सुपरमैन’, ‘क्रिकेट के भगवान’ के मुंह से निकला, नहीं देखा कभी ऐसा, फिर जोंटी की हुई इंट्री
IPL 2020, RR vs KXIP, Nicholas Pooran, defies gravity, God of cricket, Sachin Tendulkar, Jonty Rhodes आईपीएल 2020 का सबसे शानदार मुकाबला रविवार को शारजाह में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर 4 विकेट की अद्भुत जीत दर्ज की. पंजाब और राजस्थान के मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूट गये. इस मैच में निकोलस पूरन के रूप में क्रिकेट को नया सुपरमैन भी मिल गया. जिस तरह से उन्होंने कल के मैच में छक्के को बचाया, सोशल मीडिया में जमकर उनकी तारीफ हो रही है.
नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 का सबसे शानदार मुकाबला रविवार को शारजाह में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर 4 विकेट की अद्भुत जीत दर्ज की. पंजाब और राजस्थान के मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूट गये. इस मैच में निकोलस पूरन के रूप में क्रिकेट को नया सुपरमैन भी मिल गया. जिस तरह से उन्होंने कल के मैच में छक्के को बचाया, सोशल मीडिया में जमकर उनकी तारीफ हो रही है.
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर भी पूरन की फील्डिंग से काफी प्रभावित हुए. सचिन ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ऐसी फील्डिंग कभी नहीं देखी. सचिन ने पूरन की तसवीर शेयर कर लिखा, यह सबसे शानदार फील्डिंग है मेरे लाइफी की. उन्होंने पूरन की फील्डिंग को अद्भुत बताया.
सचिन के ट्वीट पर दुनिया के सबसे महान फील्डर जोंटी रोड्स की इंट्री होती है. जोंटी ने सचिन के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ऐसा कह रहे हैं तो इसमें कोई शक की बात नहीं है. वाकई में पूरन ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. जोंटी ने कहा, यह दूसरे फील्डिरों के लिए प्रेरणादायक है.
When the #godofcricket @sachin_rt says it is, then there really is NO question about it being THE best save, EVER. Fantastic work by @nicholas_47 who inspired the rest of the @lionsdenkxip fielders to put on 1 of the best defensive fielding displays I have ever seen #proudcoach https://t.co/tBZoyJ97HJ
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) September 28, 2020
जोंटी के ट्वीट पर सचिन ने कहा, जोंटी, मैं बाउंड्री लाइन की बात कर रहा था. आपके इलाके (30 गज के दायरे) में आप बेशक सर्वश्रेष्ठ थे. मालूम हो राजस्थान रॉयल्स के 8वें ओवर में संजू सैमसन ने मुर्गन अश्विन की गेंद पर पुल शॉट खेला. डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पूरन ने गेंद को कैच करने के लिए बाउंड्री के ऊपर छलांग लगा दी और छक्के को दो रन में बदल दिया. पूरन बाउंड्री के बाहर हवा में तैरते हुए गेंद को अपने बाएं हाथ से लपका और जमीन को छूने से पहले उसे दोबारा मैदान के भीतर फेंक दिया. इस तरह उन्होंने पंजाब के लिए चार रन बचाये.
पूरन की इस शानदार फील्डिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है और वीडियो फोटो शेयर किये जा रहे हैं. मालूम हो किंग्स इलेवन पंजाब के कोच इस समय जोंटी रोड्स हैं, जो अपने समय के दिग्गज फील्डर माने जाते हैं.
गौरतलब हो राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को यहां मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का अपना 12 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा. रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था. उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra