18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: लगातार दूसरी हार के बाद खफा SRH के कप्तान वॉर्नर, बोले- ऐसी बल्लेबाजी स्वीकार्य नहीं

IPL 2020, SRH vs KKR, david warner: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. हैदराबाद टीम ने केकेआर को 143 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कोलकाता ने दो ओवर बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

IPL 2020, SRH vs KKR, david warner: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. हैदराबाद टीम ने केकेआर को 143 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कोलकाता ने दो ओवर बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस मैच से पहले तक दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार था, क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में हार के बाद एसआरएच के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 30-40 रन कम बना पाई. वॉर्नर ने टॉस जीतकर हैरानी भरा फैसला करते हुए बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी.

Also Read: IPL 2020: KKR की SRH पर जीत के बाद ऐसी है पॉइंट टेबल, औरेंज और पर्पल कैप की पूरी डिटेल जानिए

केकेआर ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वॉर्नर ने अपने पहले बल्लेबाजी के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मेरा फैसला सही था. हमारी ताकत डेथ ओवरों की गेंदबाजी है. मुझे लगता है कि इस विकेट पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं है. मैंने मैच की शुरुआत में जो किया उसका मुझे पछतावा नहीं है. मैं अपने फैसले पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीच के चार-पांच ओवरों में हमने सिर्फ 20 रन बनाए. यहां हमने समय बर्बाद कर दिया.

30-40 अतिरिक्त रन और होते तो अच्छा रहता. उन्होंने कहा, मैंने देखा, मुझे लगता है कि 35 डॉट बॉल थीं हमारी पारी में, जो टी-20 क्रिकेट में स्वीकार्य नहीं है वो भी एक ऐसे विकेट पर जो वास्तव में बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा था. हमने मिडिल में अपने प्लान को अच्छे से एग्जीक्यूट नहीं किया. बता दें कि हैदराबाद इस सीजन में इकलौती ऐसी टीम रह गई है, जिसने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है और अभी भी पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.

हम जीत के हकदार थे

पुरस्कार वितरण समारोह में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी. कोलकाता के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 142 रनों पर ही सीमित कर दिया और इस लक्ष्य को 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. कार्तिक ने कहा कि जीत हासिल करना अच्छा एहसास है. हम काफी मेहनत कर रहे थे और हम इसके हकदार थे. मुझे लगता है कि हमारे लिए हरफनमौला खिलाड़ियों का रहना एक अच्छी एडवांटेज है. हम उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हैं. टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. युवाओं को लेकर कार्तिक ने कहा कि हम युवा खिलाड़ियों को बनाने में इसलिए सफल रहे कि हम उनके साथ खड़े रहे.

शुभमन गिल ने जीता दिल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था. गिल को इस यादगार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटरों से खूब तारीफ मिल रही है. आरपी सिंह, केविन पीटरसन, इरफान पठान और संजय मांजरेकर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने युवा शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है.

Also Read: IPL 2020, KKR vs SRH : मनीष पांडे पर भारी पड़े शुभमन गिल, केकेआर ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Posted By; Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें