IPL 2020, SRH vs KKR आईपीएल 2020 के 35वें मैच में केकेआर और हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सुपर ओवर में हैदराबाद को हराया. मौजूदा सीजन का यह तीसरा सुपर ओवर था. केकेआर ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 163 रन बनाया. जवाब में हैदराबाद की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पायी और मैच टाई पर खत्म हो गया. उसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने रोमांचक जीत दर्ज की.
इस मैच की चर्चा तेजी से हो रही है, क्योंकि केकेआर हैदराबाद से मैच हार रही थी, लेकिन फर्ग्यूसन ने चमत्कार करते हुए केकेआर को सुपर ओवर में जीत दिला दी. फर्ग्यूसन की गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन केकेआर और हैदराबाद के मैच में एक और शख्स बेहद चर्चा में है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में केकेआर की जीत से भी अधिक हो रही है.
दरअसल केकेआर-हैदराबाद के मैच में अंपायरिंग कर रहे पश्चिम गिरीश पाठक अपनी लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गयी है. गिरीश पाठक मैदान पर रॉकस्टार वाले लुक में अंपायरिंग करने आये थे. गिरीश पाठक के बाल रॉक स्टार की तरह काफी लंबे-लंबे हैं. उन्हें लंबे बाल रखना काफी पसंद है. अब उनके इस रूप को देख फैन्स उनके दीवाने हो रहे हैं.
https://twitter.com/TheSikhBlood/status/1317774266977329152
गिरीश पाठक को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट्स और मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक फैन्स ने लिखा कि अंपायर ने आखिरी बार अपने बाल उस समय कटवाए थे, जब राशिद खान का जन्म तक नहीं हुआ था.
Umpire looking like a rockstar and he is standing like old version of umpires. #IPL2020 pic.twitter.com/94LRUiGfJG
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2020
मालूम हो महाराष्ट्र के रहने वाले पाठक 2014 से अभी तक 8 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. यहां तक उन्होंने महिला वनडे मैच में भी अंपायरिंग की है. मालूम हो यह पहली नहीं है जब गिरीश पाठक सुर्खी में हैं. इससे पहले वो हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने को लेकर चर्चा में आये थे. उन्होंने 2015 में विजय हजारे ट्रॉफी में लीग मैच के दौरान हेलमेट पहनकर आए थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra