19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : क्रिस गेल को आज भी नहीं मिला मौका, ‘यूनिवर्स बॉस’ को अब भी करना होगा इंतजार

IPL 2020, SRH vs KXIP, Chris Gayle, Hyderabad, Universe boss, Kings XI Punjab, playing XI, Chris Gayle ko kab milega moka वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की आईपीएल 2020 में अब तक इंट्री नहीं हो पायी है. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे क्रिस गेल को अब भी मौके का इंतजार है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की आईपीएल 2020 में अब तक इंट्री नहीं हो पायी है. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे क्रिस गेल को अब भी मौके का इंतजार है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. जबकि ऐसी संभावना जतायी जा रही थी कि गेल को हैदराबाद के खिलाफ मैच में जरूर मौका दिया जाएगा.

मुजीब उर रहमान की वापसी

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी को हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह दिया. पिछले 5 मैचों से इस युवा स्पिनर को मौके का इंतजार था. गौरतलब है मुजीब ने अब तक 17 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट चटकाये हैं. उनका शानदार प्रदर्शन 27 रन देकर तीन विकेट है.

पंजाब के कोच ने दिये थे गेल की वापसी के संकेत

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने कुछ दिनों पहले संकेत दिये थे कि क्रिस गेल को जल्द की अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलेगा. जाफर ने बताया कि वेस्टइंडीज के 41 साल के दिग्गज गेल काफी अच्छी लय में हैं. उन्होंने बताया था कि क्रिस पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है और मैदान में उतरने को लेकर उत्सुक है, वह काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहा है और नेट्स पर काफी अच्छा लग रहा है.

पंजाब की टीम का टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को टूर्नामेंट में अब तक जूझना पड़ा है और उसने पांच में से चार मैच गंवाए हैं. डेथ ओवरों की गेंदबाजी की टीम सबसे बड़ी चिंता है. किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछला मैच 10 विकेट से गंवाया था.

आईपीएल के बेताज बादशाह हैं क्रिस गेल

गेल ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनाये हैं. गेल ने अब तक 125 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4484 रन बनाये हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 6 शतक और 28 अर्धशतक लगाये हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड गेल के ही नाम है. गेल ने नबादा 175 रन बनाये हैं. इसके अलावा आईपीएल में सबसे अधिक छक्का गेल के नाम है. गेल ने अब तक कुल 326 छक्के लगाये हैं. आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाना की भी रिकॉर्ड गेल के नाम है. गेल ने कुल 6 शतक जमाये हैं. गेल के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली ने 5 शतक अब तक लगाये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें